ICC Ranking : ऋषभ पंत ने हासिल की टेस्ट की बेस्ट रैंकिंग, गेंदबाजों में बुमराह टॉप पर

589
ICC Ranking, Rishabh Pant best ranking in Test batters, Bumrah tops bowlers, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Ranking : लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर ऋषभ पंत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में धमाका कर दिया है। पंत ने करियर की बेस्ट ICC Ranking हासिल कर ली है। टेस्ट की ताजा आईसीसी रैंकिंग में पंत नंबर 7 पर आ गए हैं। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल 5 स्थान ऊपर आकर 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए थे। वे एंडी फ्लावर के बाद एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने थे। उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन स्कोर किए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद पंत के टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में 802 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा मिला है।

IND vs ENG : ये 7 चेहरे रहे टीम इंडिया की हार के जिम्मेदार, ना गेंद चली ना बल्ला, फील्डिंग भी खराब

शुभमन गिल ने लगाई 5 स्थान की छलांग

वहीं, पहली पारी में 147 रन बनाने वाले कप्तान गिल ने 660 रेटिंग पॉइंट के साथ 5 स्थान की छलांग लगाई है। भारत ने इंग्लैंड को 371 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया था, जो मेजबान टीम ने पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। जीत के बावजूद इंग्लैंड को टीम रैंकिंग (ICC Ranking) में एक अंक का नुकसान हुआ है। उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का पिछला साइकल जीतने वाली साउथ अफ्रीका ने पीछे छोड़ दिया। भारतीय टीम चौथे स्थान पर कायम है।

IND vs ENG: हार से टीम इंडिया की दुर्गति, WTC Point Table में श्रीलंका-बांग्लादेश से भी नीचे

गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह टॉप पर

टेस्ट गेंदबाजों की ICC Ranking में अधिक बदलाव नहीं हुआ है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट झटके थे।

AUS vs WI पहला टेस्ट आज शाम से, दोनों टीमें करेंगी WTC चक्र की शुरूआत

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में स्टोक्स 5वें पायदान पर

पहले टेस्ट में गेंद और बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में तीन स्थान के फायदे से 5वें स्थान पर पहुंच गए। श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच गॉल में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में 163 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम 11 स्थान की छलांग से 28वें स्थान पर हैं।

Share this…