IND vs ENG : ये 7 चेहरे रहे टीम इंडिया की हार के जिम्मेदार, ना गेंद चली ना बल्ला, फील्डिंग भी खराब

449
IND vs ENG 1st Test, 7 player responsible for india lost match, yashasvi jaiswal, jadeja, latest sports update
Advertisement

लीड्स। IND vs ENG : टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। शानदार शुरुआत के बाद भी टीम इंडिया इस मौके को भुना नहीं सकी। पहली पारी में टीम के तीन और दूसरी पारी में 2 बल्लेबाजों ने शतक ठोके। ऐसे में उन कारणों पर विचार करना जरूरी है, जो IND vs ENG टेस्ट में भारत की हार के कारण बने।

जानिए लीड्स टेस्ट में भारत की हार के गुनहगार कौन-कौन रहे:-

AUS vs WI पहला टेस्ट आज शाम से, दोनों टीमें करेंगी WTC चक्र की शुरूआत

डेब्यू में फेल हुए साई सुदर्शन

IND vs ENG टेस्ट में पहली पारी में भारत की अच्छी शुरुआत हुई थी, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े थे। लेकिन इसके बाद भी डेब्यू पारी में साई सुदर्शन शून्य पर आउट हो गए. दूसरी पारी में भी वह सिर्फ 30 रन बना पाए।

मौके को नहीं भुना पाए करुण नायर

8 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे करुण नायर से बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन वो पूरी नहीं हो पाईं। पहली पारी में नायक का खाता भी नहीं खुला। दूसरी पारी में 20 रन बनाकर आउट हो गए।

IND vs ENG : इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता लीड्स टेस्ट, खराब फील्डिंग और लोअर ऑर्डर ने किया भारत का खेल खराब

प्रसिद्ध कृष्णा ने जमकर लुटाए रन

प्रसिद्ध कृष्णा ने IND vs ENG टेस्ट में दोनों पारियों में मिलाकर कुल 5 विकेट लिए लेकिन जमकर रन लुटाए। ऐसे में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया। वह भारत के लिए एक पारी में कम से कम 20 ओवर डालने के बाद पहले गेंदबाज बने, जिन्होंने 6 रन प्रति ओवर से अधिक खर्चे। पहली पारी में उन्होंने 20 ओवरों में 6.40 की इकॉनमी से 128 रन दिए। जबकि दूसरी पारी में प्रसिद्ध ने 15 ओवरों में 6.13 की इकॉनमी से 92 रन दिए।

यशस्वी जायसवाल ने छोड़े 4 कैच

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में शतक जरूर लगाया लेकिन मैच खत्म होने तक वह हार की एक बड़ी वजह भी बन गए। दरअसल उन्होंने 4 कैच छोड़े, दूसरी पारी में बेन डकेट का कैच उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर छोड़ा। अगर जायसवाल वो कैच पकड़ते तो स्थिति शायद अलग होती।

Khelo India University Games : पहली बार राजस्थान को मेजबानी, 6 हजार खिलाड़ी करेंगे भागीदारी

मोहम्मद सिराज से नहीं मिली कोई मदद

जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज इस प्लेइंग 11 में दूसरे सबसे मुख्य गेंदबाज थे, लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। सिराज ने दूसरी पारी में 51 रन दिए, जबकि कोई विकेट नहीं ले सके। हालांकि उनकी ही गेंद पर यशस्वी ने बेन डकेट का कैच छोड़ा था, नहीं तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। पहली पारी में उन्होंने 4.52 की इकॉनमी से 122 रन दिए।

रवींद्र जडेजा का ना बल्ला चला, ना विकेट मिले

IND vs ENG टेस्ट में रवींद्र जडेजा भारतीय प्लेइंग 11 में अकेले ऑलराउंडर और एकमात्र स्पिनर गेंदबाज थे, उन्हें कुलदीप यादव से ऊपर तवज्जो दी गई थी। जडेजा इस प्लेइंग 11 में सबसे अनुभवी भी थे, लेकिन वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए। पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए और 23 ओवरों में 68 रन खर्चे। दूसरी पारी में वह 25 पर नॉट आउट रहे और 24 ओवरों में 104 रन लुटाकर 1 विकेट लिया।

Neeraj Chopra के सिर सजा ताज, जीता गोल्डन स्पाइक मीट का खिताब

शार्दुल ठाकुर भी रहे बेअसर

शार्दुल ठाकुर ने IND vs ENG टेस्ट में दूसरी पारी में लगातार 2 विकेट लेकर वापसी जरूर कराई थी, लेकिन उसके आलावा पूरे मैच में वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए। पहली पारी में उन्होंने 6 ओवरों में 38 रन दिए, बल्ले से तो वह पूरी तरह फेल हुए। पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 4 रन बनाकर आउट हुए।

Share this…