Home Cricket Ind vs Pak क्रिकेट सीरीज को लेकर ICC ने दिया बड़ा अपडेट 

Ind vs Pak क्रिकेट सीरीज को लेकर ICC ने दिया बड़ा अपडेट 

0

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों में रोमांच चरम होता है। इसका उदाहरण हाल ही इस बार के टी20 विश्व कप (T20 World cup) में देखने को मिला। पहला पाकिस्तान ने भारत को विश्व कप (वनडे और टी20) में 12 मैच के बाद पहली बार परास्त किया और दूसरा यह मैच टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मुकाबला बना। इस मैच को करीब 167 मिलियन (16.7 करोड़) लोगों ने देखा। इसके बावजूद दोनों देशों के बीच 2012-13 (Ind vs Pak) के बाद द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है।

T20 WC AUS vs NZ: फाइनल मैच के लिए अंपायर्स का हो गया ऐलान, भारत ने नितिन मेनन भी शामिल

Ind vs Pak सीरीज को लेकर ICC ने दी जानकारी 

Ind vs Pak के बीच द्विपक्षीय सीरीज होने का क्रिकेट फैंस को सालों से इंतजार है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दोनों देशों की सीरीज को लेकर जो नई जानकारी दी है, वो बहुत उम्मीदें जगाने वाली नहीं हैं. आईसीसी के अंतरिम चीफ एग्जीक्यूटिव ज्योफ अलार्डिस ने भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज पर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने दुबई में मीडिया से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फॉर्मेट, अफगानिस्तान क्रिकेट और भारत-पाकिस्तान सीरीज को लेकर अपनी राय जाहिर की।

AUS vs NZ: जानिए टी-20 के नए चैंपियन को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े

ICC कोई भूमिका नहीं निभाएगा: अलार्डिस

अलार्डिस ने एक सवाल के जवाब में कहा,” द्विपक्षीय सीरीज में हमारी भूमिका नहीं रहेगी। जाहिर तौर पर हमें मजा आता है, जब आईसीसी इवेंट्स में दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे का मुकाबला करती हैं।लेकिन दोनों देशों और क्रिकेट बोर्ड के बीच मौजूदा रिश्ते ऐसे हैं, जिसे आईसीसी किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं कर सकता है।”उन्होंने कहा, “किसी भी द्विपक्षीय क्रिकेट की तरह, यदि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड सहमत होते हैं तो आपस में सीरीज खेलते हैं और सहमति नहीं होने पर नहीं खेलते। मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच फिलहाल, क्रिकेट सीरीज को लेकर हालात में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं।

Award : राजस्थान के इन दो खिलाड़ियों को राष्ट्रपति आज देंगे खेल-रत्न

Ind और Pak के बीच 8 साल से द्विपक्षीय सीरीज नहीं

बता दें कि Ind vs Pak के बीच बीते 8 सालों में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में हुई थी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट से जुड़ा रिश्ता पूरी तरह समाप्त हो चुका है।ICC के टूर्नामेंट में ही दोनों टीमों को आपस में भिड़ता देखा जाता रहा है। भारत और पाकिस्तान की टीमों ने 2007 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेली थी।  यह सीरीज भी भारत में ही हुई थी। 2009 में भारतीय टीम को पाकिस्तान में सीरीज खेलने के लिए जाना था, लेकिन मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद सीरीज को रद्द कर दिया गया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version