Hong Kong Sixes: पाकिस्तान से जीता लेकिन कुवैत से हारा भारत, टूर्नामेंट से बाहर

173
Advertisement

हांगकांग। Hong Kong Sixes: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में आज सुबह भारत और कुवैत के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में कुवैत ने बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को 27 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। भारतीय टीम की शुरुआत से लेकर अंत तक खराब बल्लेबाजी और ढीली गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया।

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला महंगा साबित हुआ। कुवैत के कप्तान यासीन पटेल ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 58 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी आतिशी बल्लेबाजी के दम पर कुवैत ने 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 106 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कार्तिक का महंगा ओवर बना मैच का टर्निंग पॉइंट

Hong Kong Sixes के इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे महंगा ओवर दिनेश कार्तिक का रहा, जिन्होंने एक ही ओवर में 23 रन लुटाए। इसी ओवर ने मैच की दिशा तय कर दी। कुवैत की पारी के दौरान शाहबाज नदीम भी रन रोकने में नाकाम रहे और उनके तीसरे ओवर में 18 रन बने। इस बीच उन्होंने बिलाल ताहिर (9 गेंदों में 25 रन) का विकेट जरूर हासिल किया, लेकिन तब तक रन रेट हाथ से निकल चुका था।

India Vs Hong Kong: जीत के साथ एशिया कप के सुपर-4 का टिकट कटाना चाहेगी टीम इंडिया

हालीांकि भारत की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और अपने दो ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके। स्टुअर्ट बिन्नी और शाहबाज नदीम को भी एक-एक सफलता मिली, लेकिन कुवैती बल्लेबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

IND vs AUS: आज आखिरी टी20 पर बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो सीरीज भारत के नाम

107 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की लडख़ड़ाती शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर में ही भारत ने दो विकेट गंवा दिए। रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि दिनेश कार्तिक 4 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी भी मात्र 2 रन बनाकर रनआउट हो गए। तीन ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 38 रन था, जबकि चौथे ओवर में स्कोर बढक़र 48/4 पहुंचा।

अभिमन्यु मिथुन और प्रियांक पांचाल ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन रन रेट का दबाव भारी पड़ा। तीन ओवर के बाद भारत को जीत के लिए अभी 59 रन की जरूरत थी, और विकेट गिरते रहे। आखिरकार टीम इंडिया 79 रन पर सिमट गई और Hong Kong Sixes के इस मुकाबले में 27 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Share this…