Home Cricket भारतीय क्रिकेट टीम से अलग हो सकते हैं Ravi Shastri

भारतीय क्रिकेट टीम से अलग हो सकते हैं Ravi Shastri

0

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) जल्द ही टीम से अलग हो सकते हैं। इस साल यूएई में भारत की मेजबानी में आइसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। जानकारी के अनुसार यह बतौर मुख्य कोच शास्त्री का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। गौरतलब है कि पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ का नाम मुख्य कोच के तौर पर लिया जा रहा है।

Ind vs Eng: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड और भारत के ये गेंदबाज चोटिल

रवि शात्री का कार्यकाल हो रहा है समाप्त 

भारतीय क्रिकेट टीम के Ravi Shastri का कार्यकाल इस साल खेले जाने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। जानकारी के मुताबिक BCCI उनके करार को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है वहीं द्रविड़ का नाम इस भूमिका से लिए सबसे आगे चल रहा है। श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ उनको बतौर मुख्य कोच भेजा गया था।

हर साल 258 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट, PSG के साथ जुड़े Messi

सपोर्ट स्टाफ में भी होगा बदलाव

आईसीसी टी-20 विश्वकप के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव होने की संभावना है। जिसमें फिल्डिंग कोच आर श्रीधर, बॉलिंग कोच भरत अरूण और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ भी टीम इंडिया से अलग हो सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री करार खत्म होने के बाद टीम से अलग होने वाले हैं। उन्होंने BCCI के कुछ अधिकारियों को इस बात के बारे में बताया है कि वह अब इस पद से हटना चाहते हैं। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसके बाद वह अक्टूबर- नवंबर में टी20 विश्व कप में खेलेगी।

World Youth Championships: भारतीय महिला तीरंदाजों का धमाका, तोड़े दो जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड

वर्ष 2014 में टीम से जुड़े थे शास्त्री 

साल 2014 में Ravi Shastri टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर जुड़े थे और साल 2016 में हुए टी20 विश्व कप तक इस पद पर काम किया। इसके बाद पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। कप्तान कोहली और उनके बीच हुई अनबन के बाद 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद शास्त्री को टीम का मुख्य कोच बनाया गया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version