आंध्र प्रदेश नहीं बल्कि हैदराबाद के लिए खेलेंगे Hanuma Vihari

0
324
Hanuma Vihari will play for Andhra Pradesh instead of Hyderabad in domestic cricket
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के टेस्ट क्रिकेटर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन से अपनी राहें अलग कर ली हैं। हनुमा विहारी ने आंध्रप्रदेश की टीम से अलग होने का फैसला किया है और वे फिर से हैदराबाद की टीम में लौट आए हैं, जहां उन्होंने 2010 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब वह घरेलू क्रिकेट के आगामी 2021-22 सत्र में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे।

पेरिस ओलंपिक में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना Neeraj Chopra का अगला टारगेट

मुझे 5 वर्षों तक आंध्रा का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला

दाएं हाथ के बल्लेबाज Hanuma Vihari ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, “मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं अच्छी शर्तों पर आंध्रा क्रिकेट संघ से अलग हो रहा हूं। मुझे पिछले 5 वर्षों से आंध्रा का कप्तान और प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है। मैं एक ऐसी टीम में विकसित हुआ, जिस पर हमें गर्व है। मैं अपने सभी साथियों, कोचों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों को निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।”

IPL 2021 : कोरोना को लेकर BCCI सख्त, खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले होटल के स्टाफ का हुआ टेस्ट

हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे हनुमा

Hanuma Vihari ने अपने इस बयान में कहा है कि वे अब घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्होंने कहा, “मैं आने वाले सत्र से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा रहूंगा।” विहारी ने 12 टेस्ट मैचों में 32.84 के औसत से 624 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक उनके नाम हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के सदस्य थे, जहां उन्हें एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला।

CPL 2021 की चैंपियन बनी सेंट किट्स की टीम, पहली बार जीता खिताब

94 प्रथम श्रेणी मैचों में ठोके 21 शतक

घरेलू क्रिकेट में Hanuma Vihari ने 94 प्रथम श्रेणी मैचों में 21 शतकों और 37 अर्धशतकों के साथ 55 के औसत से 7261 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 302 रन था जो कि रणजी ट्रॉफी के 2017-18 सीजन में ओडिशा के खिलाफ आया था। हनुमा विहारी IPL 2021 में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनका पूरा फोकस अब घरेलू क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में हैदराबाद क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करने पर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here