Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने ईमेल भेजा, लिखा… I Kill You…

682
Advertisement

नई दिल्ली। Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। उन्हें ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें सिर्फ तीन शब्द लिखे गए थे—“I kill you”। गंभीर ने तुरंत इस मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में यह धमकी कथित रूप से ISIS कश्मीर की ओर से बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल की टीम तकनीकी विश्लेषण के जरिए ईमेल को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मेल कहां से और किसने भेजा है।

Gautam Gambhir के कार्यालय से भी इस धमकी की पुष्टि की गई है। बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आधिकारिक रूप से FIR दर्ज कराई और साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की।

Federation Cup Athletics 2025 : ज्योति याराजी ने जीता गोल्ड, देव मीना ने पोल वॉल्ट में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

पहले भी मिल चुकी है धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 अप्रैल को गंभीर को दो बार ईमेल से धमकी मिली—एक दोपहर में और एक शाम को। दोनों ईमेल में वही तीन शब्द थे: “I Kill U (You)”。यह पहली बार नहीं है जब Gautam Gambhir को इस तरह की धमकी मिली हो। नवंबर 2021 में भी जब वह सांसद थे, उन्हें ऐसा मेल प्राप्त हुआ था।

IPL 2025: अंकतालिका में MI की लंबी छलांग, टॉप 3 में एंट्री; तीन टीमें बाहर होने की कगार पर

पहलगाम आतंकी हमले की आलोचना 

गौरतलब है कि Gautam Gambhir ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा था: “मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। जो इसके ज़िम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत जवाब देगा।” इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी और इसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।

Share this…