नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्थायी कोच की तलाश जल्द पूरी हो सकती है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन सकते हैं। कर्स्टन इससे पहले अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैं। गैरी कर्स्टन के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर साइमन कैटिच और पीटर मूर्स भी पाकिस्तान के कोच बनने की दौड़ में शामिल हैं। लेकिन इस बात की ज्यादा संभावना है कि मूर्स बतौर कोच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम से जुड़ेंगे।
T20 World Cup: Quinton de Kock ने मांगी माफी, आगे के मैचों में घुटने पर झुकने को तैयार
अब्दुल रज्जाक का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद होगा समाप्त
टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनुस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। दोनों के पद छोड़ने के बाद पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का अंतरिम कोच और पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को बॉलिंग कोच बनाया गया था। हालांकि इनका कार्यकाल T20 World Cup के बाद ही समाप्त हो जाएगा।
T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में कांटे की टक्कर आज
कर्स्टन जीता चुके भारत को विश्वकप
गैरी कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारतीय टीम के हेड कोच रहे। उनकी ही कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। कर्स्टन की कोचिंग में ही टीम इंडिया पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंची थी। साइमन कैटिच की बात करें तो वह IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहायक कोच और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच के रूप में काम कर चुके हैं। पीटर मूर्स भी दो बार इंग्लैंड के हेड कोच रह चुके हैं। साथ ही मूर्स उन चुनिंदा कोच में से एक हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों के साथ काउंटी चैंपियनशिप जीती है।
French Open: सिंधु और लक्ष्य अगले राउंड में पहुंचे, साइना नेहवाल मुकाबले के बीच से हटीं
T20 World Cup में पाकिस्तान का अभी तक प्रदर्शन अच्छा
T20 World Cup 2021 में पाकिस्तान का अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने पहले मुकाबले में भारत और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी। ग्रुप-2 में पाकिस्तान अभी टॉप पर है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी ज्यादा है।