England VS New Zealand: दूसरा टेस्ट आज से, कीवी कप्तान नहीं खेलेंगे मैच

0
638
England VS New Zealand: Second Test from today, kane williamson will not play matches
Advertisement

बर्मिघम। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England VS New Zealand) के बीच खेली जा रही टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे और उनकी जगह टॉम लाथम टीम की अगुआई करेंगे। लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया सीरीज का पहला मैच बेनतीजा रहा था।

Euro Cup: सात गोल करते ही Cristiano Ronaldo बन जाएंगे टॉप स्कोरर

टॉम लाथम संभालेंगे टीम की कप्तानी 

न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन ने 18 जून से भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए अपने नियमित कप्तान को England VS New Zealand सीरीज के दूसरे टेस्ट में नहीं उतारने का निर्णय किया है। ताकि उनकी चोट गंभीर नहीं हो पाए। लाथम तीसरी बार टीम की अगुआई करेंगे, जबकि केन विलियमसन की जगह विल यंग प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। इसके अलावा टीम प्रबंधन अपने प्रमुख गेंदबाजों को तरोताजा रखने के लिए दूसरे टेस्ट मैच में आराम देगा।

Copa America Tournament : ब्राजील टीम का ऐलान, नेमार संभालेंगे कप्तानी

मुख्य गेंदबाजों को भी विश्राम देगा न्यूजीलैंड

फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट England VS New Zealand सीरीज के अंतिम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और ऐसे में न्यूजीलैंड अन्य प्रमुख गेंदबाजों टिम साउथी, नील वेगनर और काइल जेमीसन में से किसी एक को विश्राम दे सकती है। इनमें से दो गेंदबाजों को भी विश्राम दिया जा सकता है। मिचेल सैंटनर भी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं। ऐसे में ट्रेंट बोल्ट का दूसरा मैच खेलना तय है, लेकिन यदि किसी अन्य तेज गेंदबाज को आराम दिया जाता है तो फिर देखने वाली बात ये होगी कि किस खिलाड़ी को अवसर मिलेगा।

Tokyo Olympics : अर्जुन और अरविंद को SAI नहीं, सेना करा रही तैयारियां

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने दूसरे मैच से पूर्व कहा कि गेंदबाज सभी अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे अगले मैच में खेलेंगे। तेज गेंदबाजी विभाग में मैट हेनरी, डग ब्रेसवेल और जैकब टफी को मौका मिल सकता है। स्टीड ने कहा कि WTC फाइनल को ध्यान में रखते हुए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे प्रमुख गेंदबाज तरोताजा रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here