Eng vs Pak T-20 series :पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज पहले मैच से हुआ बाहर, जानिए वजह

0
652
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज (Eng vs Pak T-20 series) के पहले मैच से पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हसन अली को चोट वजह से शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले आराम दे दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि फास्ट बॉलर हसन के बाएं पैर में खिंचाव के कारण एहतियात के तौर पर आराम दिया गया है। गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में अभ्यास सत्र के दौरान वह चोटिल हो गए थे। दूसरे टी20 मैच से पहले उनका परीक्षण होगा। इसके बाद उनके खेलने पर निर्णय किया जाएगा।

SL vs IND: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका टीम का ये खिलाड़ी हुआ बाहर

वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंदा था 

गौरतलब है कि Eng vs Pak T-20 series से पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल भी पैर में चोट के कारण तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले दौरे से भी बाहर हो गए थे। वनडे सीरीज में टीम का इंग्लैंड की दूसरे दर्जें की टीम ने व्हाइट वॉस कर दिया। सीरीज से पहले इंग्लिश टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद पूरी टीम को आइसोलेट कर दिया गया। बेन स्टोक्स की अगुवाई में एकदम अनुभवहीन टीम वनडे सीरीज के लिए मैदान पर उतरी और पाकिस्तान को 3-0 से बुरी तरह रौंद दिया।

WIW vs PAKW : पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी मात, चार विकेट से जीता मैच

टी-20 के 12 मैच जीत चुका है इंग्लैंड

हसन अली इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद से सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। इससे पहले चोट के कारण वह विश्व कप 2019 के बाद से टीम से बाहर थे। ऐसे में उनका इस समय चोटिल होना टीम के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। गौरतलब है कि Eng vs Pak T-20 series में इंग्लैंड का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान और इंग्लैंज के बीच अभी 18 टी20 मैच हुए हैं। इनमें से पाकिस्तान को केवल पांच में जीत मिली है और 12 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here