ENG vs AUS: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चखाया हार का स्वाद, तीसरे वन डे में 46 रनों से दी मात

1063
Advertisement

लंदन। ENG vs AUS 5 वनडे मैचों की रोमांचक सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद थे लेकिन तीसरे वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से कप्तान हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जड़ा जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को को डकवर्थ लुईस पद्धति (डीएलएस) से 46 रन से हराकर सीरीज में खुद को जिंदा रखा है। इंग्लैंड के हाथों मिली इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की लगातार 14 मैचों की जीत का सिलसिला भी टूट गया है।

14 मैचों बाद कंगारुओं की जीत का सिलसिला रुका

कंगारू टीम को आखिरी वनडे हार पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 में लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली थी। इसके बाद से ही ऑस्ट्रेलियन टीम वनडे में जीत के रथ पर सवार थी। इसमें वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भी शामिल था। सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच जीतने के मामलें में ऑस्ट्रेलिया पहले के बाद अब दूसरे स्थान पर भी काबिज है। ENG vs AUS दूसरा वनडे जीतने के बाद कंगारू टीम ने लंका के लगातार 13 वनडे जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की थी। वनडे में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम ही दर्ज है। इस टीम ने जनवरी 2003 से मई 2003 के बीच लगातार 21 वनडे मैच अपने नाम किए थे। यही नहीं, इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार सात हार के बाद ये पहली वनडे जीत है।

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया 7 विकेट के नुकसान पर 304 रनों का स्कोर

ENG vs AUS तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 304 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें स्मिथ ने 82 गेंदो में 60 रन और एलेक्स कैरी ने 65 गेंदों  में नाबाद 77 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मेजबान इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए। फिल सॉल्ट खाता भी नहीं खोल सके और बेन डकेट सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर हैरी ब्रूक और विल जैक्स की जोड़ी ने शानदार साझेदारी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 156 रन जोड़ डाले।

Women T20 World Cup : यहां देखिए सभी टीमों की स्क्वाड और ग्रुप की जानकारी

इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने लगाया शतक, डीएलएस से हुआ मैच का फैसला

इस बीच ब्रूक ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 94 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली। वहीं, विल जैक्स ने 82 गेंदों में 84 रनों की अहम पारी खेली। इंग्लैंड की पारी का जब 38वां ओवर फेंका जा रहा था तो बारिश आ गई जिसके कारण मुकाबले को रोकना पड़ा। लगातार तेज बारिश के चलते अंपायरों ने अंत में ENG vs AUS मैच को खत्म करने का फैसला किया। जब मैच रोका गया तब इंग्लैंड डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 46 रन से आगे थी। यही वजह रही कि इंग्लैंड ये मुकाबला जीतने में सफल रही।

Share this…