नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च से दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले मेहमान टीम ने तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को आराम देने का फैसला किया है और वह भारत के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में काम के दबाव के चलते श्रीलंकाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टीम को मेडिकल पैनल ने सलाह दी है कि वह उन्हें संभाले और विश्व कप तक केवल सफेद गेंद क्रिकेट में ही खिलाएं।
AUS vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
खिलाड़ियों की चोट से परेशान श्रीलंका टीम
श्रीलंकाई टीम पहले ही खिलाड़ियों की चोट से परेशान है ऐसे में Dushmantha Chameera को आराम देने के बाद वह किसे प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं ये देखने वाली बात होगी। गौरतलब है कि लाहिरु कुमारा पहले मैच में चोटिल हो गए थे। वहीं खबर है कि मोहाली टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले निसांका की पीठ की पुरानी चोट उबर गई है, जिसके चलते वह बेंगलुरु टेस्ट से आउट हो सकते हैं।
IPL 2022 : दिल्ली कैपटिल्स के लिए शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे वार्नर, जानिए वजह
मेडिकल पैनल ने दी यह सलाह
श्रीलंकाई पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा “श्रीलंका की ओर से पुष्टि कि गई है कि Dushmantha Chameera दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम को मेडिकल पैनल ने सलाह दी है कि वह उन्हें संभाले और विश्व कप तक केवल सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ही खेलें। समझ लीजिए कि उनके टेस्ट करियर का अंत हो गया है।”
German Open: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत
रोहित शर्मा को राहत
Dushmantha Chameera ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे और तीसरे टी20 में आउट किया था जिस वजह से पिंक बॉल टेस्ट में वह रोहित के लिए बड़ा खतरा बन सकते थे, मगर अब यह खबर सुन रोहित ने भी राहत की सांस ली होगी।गौरतलब है कि बेंगलुरु में खेले जाने वाला यह टेस्ट डे नाइट होगा। घरेलू सरजमीं पर भारत का यह तीसरा और कुल चौथे पिंक बॉल टेस्ट है। इससे पहले टीम इंडिया बांग्लादेश और इंग्लैंड की डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी कर चुकी है, वहीं एकमात्र ओवरसीज मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
श्रीलंका टीम का स्क्वॉड
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, जेफरी वेंडरसे, निरोशन डिकवेला, धनंजया डी सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीन थिरिमाने।