Home Cricket Duleep Trophy 2024: टीमों का ऐलान, नहीं खेलेंगे रोहित और कोहली, श्रेयस...

Duleep Trophy 2024: टीमों का ऐलान, नहीं खेलेंगे रोहित और कोहली, श्रेयस अय्यर-ईशान की वापसी

0
Duleep Trophy 2024 Squads announced, Rohit and Kohli will not play, Shreyas Iyer-Ishan return

नई दिल्ली। Duleep Trophy 2024: बीसीसीआई की घुड़की का असर आखिरकार दिखाई दे ही गया। Team India के बड़े सितारे लंबे अरसे बाद किसी डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे। दरअसल, बीसीसीआई की सीनियर सलेक्शन कमेटी ने बुधवार को दलीप ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के लिए टीमों का ऐलान कर दिया। इन टीमों में शुभमन गिल से लेकर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे टीम इंडिया के अहम चेहरे शामिल हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में नहीं खेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि सलेक्टर्स ने खेलने और न खेलने का फैसला दोनों क्रिकेटर्स पर छोड़ा था। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। दिलीप ट्रॉफी इस सीजन में नए फॉर्मेट में खेली जाएगी। यह पहले की तरह जोनल फॉर्मेट में आयोजित नहीं होगा।

Vinesh Phogat को नहीं मिलेगा सिल्वर मैडल, CAS ने खारिज की अपील

श्रेयस अय्यर ने भी संभाली एक टीम की कमान

पिछले साल सलेक्टर्स के कहने के बावजूद रणजी नहीं खेलने वाले श्रेयस अय्यर को टीम डी का कप्तान बनाया गया है। ईशान किशन भी इस टीम का हिस्सा हैं। वहीं, कार एक्सीडेंट से वापसी करने वाले ऋषभ पंत को टीम बी में चुना गया है। अय्यर के अलावा, ओपनर शुभमन गिल को टीम ए, अभिमन्यु ईश्वरन को टीम बी और ऋतुराज गायकवाड को टीम सी का कप्तान बनाया है।

बोर्ड ने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में चुने गए खिलाड़ियों को अन्य से रिप्लेस किया जाएगा। साथ ही नीतीश कुमार रेड्‌डी की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी। 5 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट (Duleep Trophy 2024) से इस रेड बॉल सीजन की शुरुआत होगी। इस बार के मुकाबले अनंतपुर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे।

BCCI ने बदला बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

ईशान किशन को टीम डी में रखा

सलेक्शन कमेटी ने ईशान किशन को टीम डी में रखा है। वे टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज चुने गए हैं। सलेक्शन कमेटी चाहती है कि भारतीय टीम में वापसी करने के लिए किशन रेड बॉल क्रिकेट में हिस्सा लें। पिछले सीजन में वे और श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में सिलेक्शन कमेटी के कहने के बावजूद रणजी ट्रॉफी नहीं खेले थे। ऐसे में दोनों को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर लिया गया था।

Duleep Trophy 2024 के लिए चुनी गई टीमें…

टीम ए- शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वत कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।

टीम बी- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्‌डी’, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन।

Mohammed Shami इस सीरीज से कर सकते हैं Team India में वापसी

टीम सी- ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकिन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विजयकुमार वैशाख, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मार्कंडेय, आर्यन जुयाल, संदीप वारियर।

टीम डी- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायड़े, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशान, रिकी भुई, सारंश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेन गुप्ता, केएस भरत और सौरव कुमार।

Exit mobile version