Home Cricket 19 नवंबर से होगी भारत में Domestic Cricket की वापसी

19 नवंबर से होगी भारत में Domestic Cricket की वापसी

0
Domestic Cricket will return to India from November 19 after IPL BCCI in action breaking news
Image Credit: PTI
  • राहुल द्रविड की अगुवाई वाली समिति ने बीसीसीआई को सौंपा प्लान
  • विजय हजारे-दिलीप ट्रॉफी का नहीं होगा आयोजन
  • रणजी-मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मैचों की संख्या होगी कम

नई दिल्ली। कोरोना के कारण बंद पड़ी घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) गतिविधियों को भी शुरू करने की तैयारी है। आईपीएल की तैयारियों में जुटा बीसीसीआई लीग के तुरंत बाद भारत में Domestic Cricket शुरू करना चाह रहा है। सूत्रों का कहना है कि 19 नवंबर से भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट की वापसी हो सकती है।

Domestic Cricket की वापसी का शेड्यूल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली समिति ने तैयार किया है।

द्रविड़ ने यह प्लान बीसीसीआई को सौंप दिया है। बीसीसीआई सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘यह प्लान बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के पास भेजा गया है। उनकी मंजूरी का इंतजार है।’’ कोरोना को देखते हुए बीसीसीआई खिलाड़ियों और स्टाफ की सेहत को लेकर जोखिम नहीं लेना चाहता है।

विजय हजारे और दिलीप ट्रॉफी का आयोजन नहीं

बीसीसीआई ने Domestic Cricket में 19 नवंबर से मुश्ताक अली ट्रॉफी और फिर 7 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी शुरू करने का प्लान बनाया है। बोर्ड ने कोरोना के हालात के देखते हुए इस साल विजय हजारे और दिलीप ट्रॉफी जैसे बाकी टूर्नामेंट इस साल नहीं कराने का फैसला किया है।

Domestic Cricket: रणजी में कम होंगे मैच

रणजी में इस बार 136 मैच खेले जाएंगे, जबकि पिछली बार 169 मुकाबले हुए थे। यह टूर्नामेंट हर बार सितंबर में शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण देरी से शुरू होगा। सभी टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया है। कोरोना के कारण यात्रा और जोखिम से बचने के लिए हर ग्रुप की टीमें दो शहरों के 4 मैदानों पर ही मैच खेलेंगी।

मुश्ताक अली टी-20 में होंगे 109 मैच

टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार 38 टीमों के बीच 109 मैच खेले जा सकते हैं। यह टूर्नामेंट 19 नवंबर से 7 दिसंबर तक कराया जा सकता है। सभी टीमों को 6 ग्रुप में बांटा जाएगा। सभी ग्रुप के मुकाबले एक शहर के दो ही स्टेडियम में होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version