बर्मिंघम। Corona in CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन एक और बड़ा खुलासा हुआ है। रविवार की रात कॉमनवेल्थ गेम्स टी20 क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर गोल्ड मैडल जीता था। अब पता चला है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव थी। इस बात का पता टीम प्रबंधन और आयोजन समिति को भी था। इसके बावजूद खिलाड़ी को मैच खेलने की इजाजत दे दी गई। इस तरह ना सिर्फ नियमों का उल्लंघन किया गया बल्कि भारतीय टीम को भी खतरे में डाला गया। यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के शुरूआती दो मैचों में अपनी दो प्रमुख खिलाड़ियों को Corona पॉजिटिव होने के कारण ही टीम से बाहर रखा था।
Asia Cup : BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, कोहली-राहुल की वापसी, बुमराह बाहर
ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक इस पूरे मामले में आयोजन समिति ने ऑस्ट्रेलिया का साथ दिया। क्रिकइंफो का दावा है कि फाइनल मैच से पहले ताहलिया मैक्ग्रा की Corona रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बावजूद स्वास्थ्य विशेषज्ञों, टीम और मैच अधिकारियों के परामर्श के बाद उन्हें फाइनल मुकाबले में खेलने की इजाजत दे दी गई। इस मामले के खुलासे पर अभी तक भी कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन समिति का कोई बयान नहीं आया है। हालांकि मैक्ग्रा फाइनल में कोई बड़ा प्रभाव नहीं डाल सकीं। उन्होंने बल्लेबाजी में 4 गेंदों पर 2 रन बनाए और बिना विकेट लिए 2 ओवर में 24 रन दिए।
CWG 2022: भारत का अभियान खत्म, हॉकी में सिल्वर, खाते में 22 गोल्ड सहित 61 पदक
अब इस मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने सफाई दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि मैक्ग्रा को रविवार को हल्के लक्षणों के साथ टीम प्रबंधन के सामने पेश किया गया था और बाद में उनका Corona टेस्ट पॉजिटिव आया था। उसे टॉस में शुरुआती एकादश में ही नामित किया गया था। बाद में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फाइनल में उसके खेलने को मंजूरी दे दी थी।
CWG 2022: बरसा सोना, टेबल टेनिस में शरथ कमल, बैडमिंटन में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीता गोल्ड
इस मामले में बीसीसीआई सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित भारतीय खिलाड़ियों को जब मैक्ग्रा के Corona पॉजिटिव होने के बारे में पता चला तो वे थोड़ा परेशान हो गए। लेकिन इस बात की जानकारी उन्हें टॉस के दौरान ही हुई और अब उनके पास किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया देने का समय नहीं था। क्योंकि अधिकारियों ने मैक्ग्रा को खेलने की इजाजत दे दी थी।