Rishabh Pant ने मौत को दी मात, आग लगने से पहले खुद शीशा तोड़कर बाहर निकले

744
Advertisement

देहरादून। Rishabh Pant की जांबाजी और दिलेरी ही उन्हें मौत के मुंह से खींच लाई। दरअसल, आज सुबह जब ऋषभ पंत की गाड़ी रेलिंग से टकराई तो आग लगने से पहले कइ बार पलटियां भी खाई। लेकिन ठीक इसी समय पंत गाड़ी का विंडस्क्रीन तोड़कर बाहर निकल गए। इसके बाद ही उनकी गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई। हालांकि इस दौरान पंत गंभीर घायल हो गए थे। बेटे को इस हाल में देख मां सरोज पंत का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना पाकर मां बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचीं।

मांग को सरप्राइज देना चाहते थे पंत, परिवार के साथ मनाना था नया साल

जानकारी के मुताबिक ऋषभ मां को सरप्राइस देने के लिए बिना बताए ही रुड़की आ रहे थे। वह नए साल पर अगले तीन दिन उत्तराखंड में ही बिताने के प्लान के अनुसार घर के लिए निकले थे कि अचानक हादसा हो गया। बेटे का एक्सीडेंट होने की सूचना पाकर Rishabh Pant की मां सरोज पंत बदहवास हालत में सक्षम हॉस्पिटल में पहुंचीं। यहां पर रोते हुए मां ने कहा कि वह तीन दिन से बेटे से बात कर रही थी और उसे घर आने के लिए कह रही थीं।

कार में अकेले थे पंत, झपकी आने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार Rishabh Pant नए साल में उत्तराखंड की वादियों में ही घूमने का प्लान बना कर आए थे। हादसे के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत ने मां को बताया कि वह तो उन्हें सरप्राइस देने के लिए बिना बताए दिल्ली से रुड़की आ रहे थे। इसी के चलते वह सुबह ही दिल्ली से चल दिए थे, ताकि घर पहुंच कर अचानक मां को सरप्राइस दें। लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था। उत्तराखंड DG अशोक कुमार के मुताबिक, पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से कंट्रोल खो बैठे। एक्सीडेंट के समय पंत कार में अकेले थे। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply