Home Cricket Corona : टॉस के बाद वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच निलंबित

Corona : टॉस के बाद वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच निलंबित

0

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को बारबाडोस में दूसरा वनडे मैच कोरोना (CORONA) केस सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया। इस मामले की पुष्टि पहली गेंद फेंके जाने से ठीक कुछ मिनट पहले हुई। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मैच टॉस के बाद कोरोना की वजह से स्थगित किया गया है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये मैच कब खेला जाएगा।

Team India को एक और झटका, वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर

सभी खिलाड़ी बायो बबल के अंदर ही आइसोलेशन में 

वेस्टइंडीज और मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए टॉस होने के बाद खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों को CORONA के मामले के बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद दोनों टीमें अपने-अपने ड्रेसिंग रूम की ओर चली गई। मैच को उसी समय निलंबित कर दिया गया और माना जा रहा है कि सभी खिलाड़ियों को बायो-बबल के अंदर ही आइसोलेशन में रखा गया है।

श्रीलंका की टीम पर ICC ने ठोका जुर्माना, जानिए वजह

ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टॉस

मैच निलंबित होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलेक्स कैरी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने वेस एगर की जगह फास्ट बॉलर रिले मेरेडिथ को वनडे पदार्पण का मौका दिया, जिन्हें चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे नियमित कप्तान आरोन फिंच ने टास के बाद पदार्पण कैप सौंपी थी। हालांकि, आरोन फिंच भी पूरी तरह ठीक नहीं थे और ऐसे में वे दूसरे मैच में भी नहीं उतर सके, जो कि बाद में स्थगित हो गया।

Tokyo Olympics : उद्घाटन आज, ये खिलाड़ी थामेंगे तिरंगा

CORONA संक्रमित का अभी उल्लेख नहीं किया

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अभी इस बात की सूचना नहीं दी है कि सीरीज के तीसरे मैच का क्या होगा और क्या दूसरा मुकाबला भी खेला जाएगा और यदि खेला जाएगा तो फिर इसका आयोजन कब होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को बांग्लादेश के दौरे पर भी जाना है। इसके अलावा ये बात भी सामने नहीं आई है कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीम के किसी खिलाड़ी को CORONA से संक्रमित पाया गया है या फिर कोई सपोर्ट स्टाफ का सदस्य कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version