पर्थ। Aus vs WI पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके। गुरुवार के बिना विकेट गंवाए 74 रनों के स्कोर को आगे बढ़ाने उतरी कैरिबियाई टीम 283 रनों के स्कोर पर सिमट कर रह गई। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 64 रन क्रेग ब्रेथवेट ने बनाए। जबकि टेस्ट डेब्यू कर रहे तेजनारायण चंद्रपॉल ने 51 रन बनाए। अब वेस्टइंडीज 315 रनों से पिछड़ गई।
What a session for Australia!
Watch the #AUSvWI series live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) 📺
📝 Scorecard: https://t.co/YyderoHsR2 pic.twitter.com/wZegTEWSxV
— ICC (@ICC) December 2, 2022
Aus vs WI मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वेस्टइंडीज के लिए 36 रनों का तीसरा बड़ा स्कोर जर्मन ब्लैकवुड ने बनाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और पेट कमिंस ने 3-3 विकेट लिए। मैच में वेस्टइंडीज पारी की समाप्ती के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरूआत की। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया मैच के चौथे दिन तक एक बड़ा स्कोर खड़ा कर वेस्टइंडीज की जीत या ड्रॉ की संभावनाओं को खत्म कर देगा।
He’s done it!
Captain Pat Cummins with another milestone after the wicket of Kraigg Brathwaite.#AUSvWI | #WTC23 pic.twitter.com/oBy76Owle4
— ICC (@ICC) December 2, 2022
कैमरून की गेंद पर चोटिल हुए कैरिबियाई बल्लेबाज बोनर, छोड़ना पड़ा मैदान
वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के बल्लेबाज नकरुमाह बोनर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरुन ग्रीन की गेंद का शिकार बने और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन आउट होने की वजह से नहीं बल्कि चोटिल होने की वजह से। दरअसल, Aus vs WI मैच के तीसरे दिन 34वां ओवर करने की जिम्मेदारी कैमरुन ग्रीन को दी गई थी। ग्रीन के ओवर की तीसरी गेंद को बोनर डक करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि गेंद उनके हेलमेट के नीचे के हिस्सा में लगी। फीजियो ने आकर उनका कनक्शन टेस्ट किया जिसके बाद बोनर फिर खेलने के लिए तैयार हो गए। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें परेशानी होने लगी। 40वां ओवर शुरू होने से पहले ही वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।
PAK vs ENG: दूसरे दिन पाक गेंदबाजों की वापसी, इंग्लैंड 657 पर ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 598 रनों पर की थी घोषित
पर्थ में खेले जा रहे Aus vs WI पहले टेस्ट में मेंजबान टीम ने 4 विकेट पर 598 रन बनाकर पारी घोषित की थी। कंगारू टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना-अपना दोहरा शतक पूरा किया। जबकि ट्रेविस हेड 1 रन से शतक चूक गए। जबकि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 74 रन बना लिए थे।