AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के टॉप बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नाकाम, दूसरे दिन स्टंप्स तक 12/2

591
Advertisement

ग्रेनाडा। AUS vs WI: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन एक और रोमांच से भरपूर होने वाला है। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का मुकाबला अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाज नाकाम साबित हुए और दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया 12 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के लिए उतरी तो वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवरों में उस्मान ख्वाजा (2) और सैम कॉनस्टास (0) को आउट कर दिया। दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त महज 45 रन थी।

253 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की पहली पारी

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 286 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 174 रन पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष करती नजर आ रही थी और वह 112 रन पीछे थी। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने दमदार साझेदारी कर कैरेबियाई टीम को AUS vs WI इस मुकाबले में वापस ला खड़ा किया। अल्जारी जोसेफ (27) और शमार जोसेफ (29) ने आठवें विकेट के लिए अहम 50 रन जोड़े, जिससे वेस्टइंडीज की पूरी टीम 253 रन तक पहुंच गई और ऑस्ट्रेलिया की बढ़त केवल 33 रनों की रह गई। इससे पहले जमैका के ब्रैंडन किंग ने शानदार 75 रनों की पारी खेली, जो उनका पहला टेस्ट अर्धशतक भी था। उनकी इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जॉन कैंपबेल ने भी 40 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

IND W vs ENG W: अजेय बढ़त से चूकी भारतीय महिलाएं, 5 रनों से मिली हार; अगले मुकाबले तक बढ़ा इंतजार

आज तीसरे दिन ही साफ हो जाएगा नतीजा

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे अनुभवी स्पिनर नाथन लायन, जिन्होंने 75 रन देकर 3 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज पैट कमिंस (2/46) और जोश हेजलवुड (2/43) ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। स्टंप्स के समय कैमरून ग्रीन (6 नाबाद) और नाथन लायन (2 नाबाद) क्रीज पर थे, जिन्हें वेस्टइंडीज के दबाव में पारी को संभालने की चुनौती का सामना करना है। AUS vs WI तीन मैचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज की नजरें 1-1 की बराबरी पर हैं, ऐसे में तीसरे दिन का खेल और भी ज्यादा नाटकीय और निर्णायक साबित हो सकता है।

Share this…