AUS vs SA: स्मिथ और ख्वाजा के शतक, बड़े स्कोर की ओर ऑस्ट्रेलिया

0
375
AUS vs SA Smith and Khawaja hit centuries, Australia towards big score
Advertisement

मेलबर्न। AUS vs SA तीसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है। आज मैच के पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा ने 206 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उस्मान ख्वाजा ने इस शतकीय पारी के दौरान दो शतकीय साझेदारियां भी। ये साझेदारी उन्होंने दूसरे और तीसरे विकेट के लिए की। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ 261 गेंदों पर 135 रन की पार्टनरशिप की। इसके अलावा तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ भी उनकी शतकीय साझेदारी पूरी की।

IND vs SL: संजू सैमसन टी20 सीरीज से बाहर, जीतेश शर्मा टीम इंडिया में शामिल

शतक बनाने के बाद स्मिथ हुए महाराज का शिकार

मैच के दूसरे सत्र में स्टीव स्मिथ ने भी अपना शतक पूरा किया लेकिन इसके ठीक बाद वे 104 रन बनाकर आउट हो गए। स्मिथ केशव महाराज की गेंद पर अपना कैच गेंदबाज को ही थमा बैठे। खबर लिखे जाने तक AUS vs SA दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 394 रन बना चुका था। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 172 रन बनाकर नाबाद थे और दूसरे छोर पर ट्रेविस हेड उनका साथ दे रहे थे।

स्टीव स्मिथ ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने AUS vs SA जारी तीसरे टेस्ट में शतक जड़ डॉन ब्रैडमैन के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 30 शतक हो गए हैं। जबकि ब्रैडमैन ने अपने करियर में 29 शतक लगाए थे। इसी के साथ स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाली तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके आगे पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ हैं। बता दें, टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। मास्टर ब्लास्टर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 51 शतक जड़े थे, वहीं सूची में दूसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला जैक कैलिस 45 शतकों के साथ मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here