Home Cricket AUS vs ENG: दूसरा टी-20 भी हारा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड का सीरीज पर...

AUS vs ENG: दूसरा टी-20 भी हारा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड का सीरीज पर कब्जा

0
AUS vs ENG t20 Series Australia lost the second T20, England captured the series

केनबरा। AUS vs ENG तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 8 रनों से हराकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। इस मैच में आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 178 रन बनाए और कंगारू टीम को दिया 179 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी।

AUS vs ENG मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 178/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 170/6 का स्कोर ही बना पाई। इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान (42 गेंद 89) को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और गेंदबाजों ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को सस्ते में पवेलियन लौटाया। डेविड मलान एक छोर से रन बना रहे थे और उन्हें मोईन अली का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 52 गेंदों में 92 रन जोड़े और स्कोर को 150 के करीब ले गए। मोईन 27 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मलान ने टीम के लिए सर्वाधिक 82 रन बनाये।

मिशेल मार्श और टिम डेविड के अलावा आस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज फेल

AUS vs ENG मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत खराब रही और 22 के स्कोर तक टीम के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। कप्तान आरोन फिंच 13 और डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 8 रन बनाकर चलते बने। मार्कस स्टोइनिस ने तेजी से खेलने का प्रयास किया और 13 गेंदों में 22 रन बनाये। मिचेल मार्श ने आक्रामक बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 29 गेंदों में 45 रन बनाये। टिम डेविड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 40 रन बनाये लेकिन 18वें ओवर में उन्हें सैम करन ने चलता किया।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मैनारिया की कप्तानी पारी, राजस्थान ने विदर्भ को 9 विकेटों से धोया

मलान ने लगाया करियर का 14वां अर्धशतक

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए मलान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 14वां अर्धशतक 31 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने मोईन के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। तेजी से रन बनाने के प्रयास में मलान आखिरी ओवर में 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके व चार छक्के भी लगाए।

BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया, कॉन्वे-फिलिप्स चमके

स्टोइनिस ने गेंदबाजी में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

AUS vs ENG मैच में आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने पूरे चार ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। स्टार्क ने 42 रन देकर एक सफलता हासिल की। उनके अब 70 विकेट हो गए हैं और उन्होंने भारत के जसप्रीत बुमराह (70) की बराबरी कर ली है। एडम जैम्पा ने उम्दा गेंदबाजी की और अपने तीन ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version