Home Cricket Aus vs Eng सीरीज में चेहरे-सिर के पसीने से गेंद नहीं चमका...

Aus vs Eng सीरीज में चेहरे-सिर के पसीने से गेंद नहीं चमका सकेंगे खिलाड़ी

0
Aus vs Eng series cricket australia restricted Players to use sweat of face and head due to coronavirus
File Photo

कोरोना के बचने के लिए Aus vs Eng क्रिकेट सीरीज के लिए नई गाइडलाइन

 

नई दिल्ली। 4 सितंबर से शुरू हो रही Aus vs Eng क्रिकेट सीरीज के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने Aus vs Eng सीरीज के दौरान गर्दन, चेहरे और सिर के पसीने से गेंद को चमकान पर बैन लगा दिया है। ऐसा कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार खिलाड़ी पेट और पीठ के पसीने से गेंद को चमका सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर रोक लगा दी थी। ऐसे में अब Aus vs Eng सीरीज के दौरान कोरोना के खतरे से बचने के लिए यह नई गाइड लाइन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी की है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इन आदेशों पर खिलाड़ियों में भ्रम की स्थिति है। गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहना है कि इन आदेशों से Aus vs Eng वनडे और टी-20 में तो कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन टेस्ट मैचों में परेशानी उठानी पड़ेगी। दरअसल, टेस्ट मैच् में गेंद की चमक जाने पर स्विंग कराने में परेशानी होती है। हांलाकि उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस के दौरान हमें पता चल जाएगा और उसके बाद हम मैच शुरू होने से पहले प्लान तैयार कर लेंगे।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने किया था उपयोग

मिचेल स्टार्क ने कहा कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान इंग्लैंड के बॉलरों को बॉल को चमकाने के लिए पीठ और चेहरे के पसीना का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था। जोफ्रा ने अपनी पीठ के पसीने का इस्तेमाल बॉल को चमकाने के लिए किया था। स्टार्क ने कहा कि अगर कोरोना की स्थिति ऐसी बनी रही तो ऑस्ट्रेलिया में घरेलू सीजन के दौरान भी इस तरह के बैन लागू रह सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version