Home Cricket AUS vs AFG Test : अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट को स्थगित...

AUS vs AFG Test : अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट को स्थगित करेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया!!

0

नई दिल्ली। AUS vs AFG Test : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने करेगा और इसकी औपचारिक घोषणा वह इसी सप्ताह करेगा। CA ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि सत्ताधारी तालिबान महिला क्रिकेट से प्रतिबंध नहीं हटाता है, तो वे अफगानिस्तान से नहीं खेलेंगे।  ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (APP) के अनुसार, क्रिकेट तस्मानिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डोमीनिक बाकर ने रेडियो स्टेशन ट्रिपल एम से कहा कि इस संबंध में जल्द की औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

WBBL के लिए खेलेंगी जेमिमा

इसीलिए किया जाएगा स्थगित  

बाकर ने कहा, ‘इस हफ्ते इसे औपचारिक रूप से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाएगा। यह स्वीकार्य नहीं है कि वे महिला खेलों को स्वीकृति नहीं देंगे। अगर वे पुरुष खेल क्रिकेट खेलना चाहते हैं, विशेषकर क्रिकेट जगत में, तो उन्हें पुनर्विचार करना होगा कि उन्हें क्या करना है।’

कुंबले नहीं बन पाएंगे Team India के कोच, जानिए वजह

CA टेस्ट मैच के बाद में आयोजन का रास्ता खुला रहेगा

तालिबान ने कहा है कि देश में महिला क्रिकेट जारी नहीं रहेगा। बाकर ने कहा कि सीए टेस्ट मैच के बाद में आयोजन का रास्ता खुला रहेगा यदि अफगानिस्तान में स्थिति में सुधार होता है तो। यह एकमात्र टेस्ट शुरू में 2020 में होना था लेकिन इसे कोरोना महामारी की वजह से इस साल 27 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ ने मैच को स्थगित करने के सीए के फैसले को सपोर्ट किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version