Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 से दी करारी शिकस्त, मेहदी हसन और शांतों ने जड़े शतक

0
120
Asia Cup 2023 Bangladesh beat Afghanistan by 89, Mehdi Hasan and Shanto scored centuries
Pic Credit: @ICC
Advertisement

लाहौर। Asia Cup 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 से हरा दिया है। इसी जीत के साथ बांग्लादेश ने सुपर-4 में जाने की अपनी उम्मीद को अभी-भी जिंदा रखा है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 334 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर ही ढ़ेर हो गई।

AUS vs SA 3rd T-20: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप, साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने 112 रन की शतकीय पारी खेली और गेंदबाजी में 1 विकेट भी चटकाया। उनके अलावा नजमुल शांतो ने भी 104 रन की शतकीय पारी खेली थी। Asia Cup 2023 में बांग्लादेश ने लीग स्टेज के अपने दोनों मुकाबले खेल लिए है। अब उसके सुपर-4 में जाने के लिए 5 सितंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में से किसी एक टीम को बड़े अंतर से हारना होगा।

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, पारिवारिक कारणों के चलते मुंबई लौटे

मेहदी और शांतो की शतकीय पारी

Asia Cup 2023 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को ओपनर मोहम्मद नाइम और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले ही विकेट के लिए 60 गेंदों में 60 रन जोड़े थे। नाइम 32 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तौहीद हृदयोय भी बिना खाता खोले ही नाइम के पीछे-पीछे पवैलियन लौट गए। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नजमुल शांतो ने मेहदी हसन का अच्छा साथ निभाया और टीम को एक बड़े स्कोर की ओर लेकर गए।

US Open 2023: मेदवेदेव लगातार चौथी बार प्रीक्वाटरफाइनल में पहुँचे; अल्कारेज, जोकोविच और ज्वेरेव ने भी बनाई जगह

मेहदी हसन और शांतो ने तीसरे विकेट के लिए 190 गेंदों में 194 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। मेहदी हसन 119 गेंदों में 112 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। वहीं, शांतो ने 105 गेंदों में 104 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान शाकिब-अल-हसन ने 18 गेंदों में नाबाद 32 रन की धुआंधार पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नायब और मुजीब-उर-रहमान ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

ENG(W) vs SL(W): श्रीलंका ने पहली बार टी-20 में इंग्लैंड को हराया, चमारी अथापत्थु ने खेली कप्तानी पारी

इब्राहिम और जादरान ने जड़े अर्धशतक

Asia Cup 2023 335 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने अपना पहला विकेट ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में मात्र 1 रन पर गवां दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए रहमत शाह ने इब्राहिम जादरान का अच्छा साथ निभाया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 97 गेंदों में 78 रन की साझेदारी कर टीम पर से दबाव हटाया। रहमत 57 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, इब्राहिम ने अपने खेल को जारी रखते हुए कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी के साथ एक और अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 52 रन जोड़े।

Asia Cup 2023: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत पर ढ़ाया कहर, एशिया कप में पहली बार किया ऑलआउट

Asia Cup 2023 इब्राहिम बड़ा शॉर्ट लगाने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे, उन्होंने 74 गेंदों में सर्वाधिक 75 रन बनाए। वहीं, हशमतुल्लाह भी अपने आप को ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रोक सकें और 60 गेंदों में 51 रन बनाकर वापिस पवैलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद टीम ने सिर्फ 50 रन के भीतर ही अपने अगले 5 विकेट गवां दिये थे। बांग्लादेश की ओर से टस्किन अहमद ने 8.3 ओवर में 44 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट तथा हसन महमूद और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here