दुबई। Asia Cup 2022: भारत एशिया कप 2022 के सुपर-4 में पहुंच गया है। टीम इंडिया ने अपने दूसरे लीग मैच में हांगकांग को 40 रनों से शिकस्त देकर ग्रुप ए में टॉप पोजिशन हांसिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की धुंआधार 68 रनों की पारी के दम पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी लंबे समय बाद अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में 193 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी।
इससे पहले Asia Cup 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पटखनी दी थी। दो मैच जीतकर भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंच गई है। अब अगर ग्रुप के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान हांगकांग को हरा देता है तो रविवार को सुपर-4 में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
Arshdeep gets the first wicket. Yasim Murtaza departs for 9 runs.
Live – https://t.co/k9H9a0e758 #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/VZeFpjnVQ4
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
10 ओवर के बाद हांगकांग 65/2
Asia Cup 2022 के अपने पहले मुकाबले में हांगकांग ने शुरूआत तो बेहतरी तरीके से की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने हांगकांग के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिए। विशेषकर रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल की स्पिन गेंदबाजी ने हांगकांग के बल्लेबाजों को बांधकर रखा। यही कारण है कि 10 ओवर का मैच समाप्त होने तक टीम 2 विकेट गंवाकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी। इस दौरान यासिम मुर्तजा को अर्शदीप ने और कप्तान निजाकत खान को रवींद्र जडेजा ने रन आउट किया।
First with a bull’s eye throw 🎯 and then picks a wicket 👌
Terrific work from @imjadeja as Hong Kong are 91/3 in 13 overs 👍Follow the match 👉 https://t.co/h2xg7etUcH pic.twitter.com/8lW4eGxwl2
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
जडेजा ने किया शानदार प्रदर्शन
जहां एक और बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने कहर बरपाया। वहीं फील्डिंग के दौरान रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया। जडेजा ने पहले पारी के छठे ओवर में हांगकांग के कप्तान निजाकत को 10 रनों के स्कोर पर रन आउट किया। वहीं पारी के 12वें ओवर में खतरनाक मूड में दिख रहे बाबर हयात को आउट कर हांगकांग को तीसरा झटका दिया। बाबर ने 35 गेंदों पर 41 रन बनाए। जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए।
𝗜𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴𝘀 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸: A sparkling 98-run partnership from 42 balls between @imVkohli and @surya_14kumar takes India to 192-2 against Hong Kong. The two batters smashed 78 runs in the last 5 overs. 🙌🏾⚡️
Details: https://t.co/k9H9a0e758 #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/vro0mMnuLc
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
भारत ने दिया 193 रनों का लक्ष्य
सूर्य कुमार यादव के ताबड़तोड़ 68 रन और विराट कोहली की 59 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने Asia Cup 2022 में हांगकांग के खिलाफ 20 ओवर्स में 193 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। करीब 12 ओवर्स तक रनों के तरस रही टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के क्रीज पर आते ही गियर बदला। यादव ने महज 26 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
𝐅𝐈𝐅𝐓𝐘 for @surya_14kumar⚡️
A scintillating knock this from SKY as he brings up his half-century in just 22 balls with 6×4, 4×6🔥https://t.co/9txNRez6hL… #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/5mXUe4hTHN
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
विराट कोहली मैच में अपना 31वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 6 महीने और 11 पारियों के बाद कोई अर्धशतक जड़ा है। पिछली बार विराट ने 18 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था।
𝐅𝐈𝐅𝐓𝐘 for @imVkohli 💪💪
A well made half-century for Virat Kohli. His 31st in T20Is.
Live – https://t.co/k9H9a0e758 #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/QeZsANLiFq
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हांगकांग के खिलाफ पहला रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या को इस मुकाबले में आराम दिया गया है। उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिला है। पंत पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।
3500 T20I runs and counting for Captain @ImRo45 👏👏#TeamIndia #INDvHK pic.twitter.com/ZUFlg9ObMd
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
10 ओवर्स तक भारत की खराब बल्लेबाजी
Asia Cup 2022 में अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मैच में खासी धीमी बल्लेबाजी की। पावरप्ले यानी शुरुआती छह ओवर में तो टीम इंडिया सिर्फ 44 रन बना सकी। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट भी हो गए। केएल राहुल बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे। यह सिलसिला अगले 4 ओवर भी जारी रहा। 10 ओवर की समाप्ति तक भारत एक विकेट गंवा कर महज 70 रन ही बना सका था। इस दौरान केएल राहुल ने 31 गेंदों में 30 रन और विराट कोहली ने 18 गेंदों में 15 रन बनाए।
Hong Kong spinners keep India quiet 👀#INDvHK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/4PnOYdeR6H pic.twitter.com/6JX6aBXSsW
— ICC (@ICC) August 31, 2022
Asia Cup 2022 में भारत-हांगकांग की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
हांगकांग- निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारुन अरशद, एहसास खान, मोहम्मद गजनाफर, आयुष शुक्ला।
ICC : भारत-पाकिस्तान टीम पर बड़ी कार्रवाई, एशिया कप में गिरी गाज
पहले दो बार हो चुकी है भारत बनाम हांगकांग भिड़ंत
Asia Cup में भारत और हांगकांग इससे पहले दो बार आमने-सामने आ चुके हैं और दोनों बार ही टीम भारत को जीत मिली है। 2008 में भारत और हांगकांग के बीच पहली भिड़ंत हुई थी। उस मैच को भारत ने 256 रनों के विशाल अंतर से जीता था। भारत के लिए धोनी और सुरेश रैना ने शानदार शतक जड़ा था।
ICC Rankings: टी20 करियर की बेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग पर पहुंचे हार्दिक पांड्या
इसके बाद भारत और हांगकांग के बीच दूसरी भिड़ंत 2018 में हुई थी। इस मैच में शिखर धवन ने शानदार शतक ठोका था। भारत ने 285 रनों का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि इस मैच में हांगकांग ने भी शानदार पलटवार किया और 259 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था। लेकिन जीत अंततः टीम इंडिया को ही मिली थी।