Ashes 2023: क्रिकेट जगत में मातम, इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर की चाकू मारकर हत्या

0
206
Ashes 2023 club cricketer Barnaby Weber stabbed to kill with one other sportsperson, English cricket tem paid tribute with black arm bands
Advertisement

लंदन। Ashes 2023: टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी सीरीज एशेज की शुरुआत हो गई है। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी और पहले ही दिन 78 ओवर्स में आठ विकेट पर 393 रन पर अपनी पारी घोषित की। इस मैच में दोनों ही टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। दरअसल, हाल ही में इंग्लैंड में एक युवा ऑलराउंडर की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके चलते दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने ये फैसला लिया।

Asian Games: आंदोलनरत पहलवानों की नई मांग, कहा-10 अगस्त के बाद हों ट्रायल

सरेआम चाकू मारकर ऑलराउंडर की हत्या

हाल ही में नॉटिंघम में हुए ट्रिपल मर्डर केस की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस ट्रिपल मर्डर में जान गंवाने वाले में से दो खिलाड़ी हैं। 19-19 साल के बार्नेबी वेबर और ग्रेस कुमार दोनों ही द यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम के स्टूडेंट थे। बार्नेबी वेबर इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटर थे। वहीं, ग्रेस कुमार इंग्लैंड की अंडर-16 और अंडर-18 हॉकी स्क्वॉड का हिस्सा रह चुकी हैं। दोनों टीमें नॉटिंघम अटैक में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए Ashes 2023 के पहले टेस्ट के दौरान काली पट्टी बांधकर पहले दिन मैदान पर उतरी।

IND vs WI: टी20 टीम में होंगे चार ओपनर, सालों बाद बदलेगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने जताया दुख

बार्नेबी वेबर बिशप्स हल क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते थे। वेबर ने क्लब 2021 में ज्वॉइन किया था और तब से ही क्लब का अहम हिस्सा रहे। उसने क्लब के लिए 30 से ज्यादा मैच खेले हैं, जिसमें उसने 622 रन बनाए और 29 विकेट भी लिए। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि नॉटिंघम की घटना को देखकर हर कोई दुखी है। इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों लोगों के परिवारों के दुख का अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता। इस घटना से Ashes 2023 के दौरान इंग्लिश क्रिकेट टीम भी काफी दुखी है और टीम इस घटना से प्रभावित लोगों के बारे में ही सोच रही है।

Indonesia Open 2023: सात्विक और चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, प्रणॉय इतिहास रचने से बस दो कदम दूर

इधर, इंग्लैंड की टीम ने लिया अजीबोगरीब फैसला

Ashes 2023 के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने 78 ओवर्स में ही अपनी पारी को घोषित कर सभी को हैरान कर दिया। इस पारी में इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान जो रूट ने करियर का 30वां शतक जमाया। दूसरी ओर विकेटकीपर-बैटर जॉनी बेयरस्टो ने 78 रन ठोके। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने बगैर किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here