नई दिल्ली। Emerging Asia Cup (इमर्जिंग एशिया कप) 2024 का खिताब अफगानिस्तान ने जीत लिया है। रविवार को अल अमरात में खेले गए फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। टीम ने दमदार प्रदर्शन के साथ खिताब अपने नाम कर लिया। यह पहला मौका है जबकि अफगान टीम ने ये खिताब अपने नाम किया है।
𝗕𝗢𝗪 𝗗𝗢𝗪𝗡 𝗧𝗢 𝗧𝗛𝗘 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦! 🏆
Afghanistan ‘A’ have done it! They clinched the champions title with a 7-wicket victory over the Lions in a thrilling finale. #MensT20EmergingTeamsAsiaCup #ACC pic.twitter.com/62798F9ni5
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 27, 2024
Emerging Asia Cup फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ए ने निर्धारित 20 ओवर्स में 133 रनों का साधारण स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सहन आरछिगे ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, अन्यथा टीम की स्थिति और भी खराब हो सकती थी। जवाब में अफगानिस्तान ने सेदिकउल्लाह अटल के 55 रनों की बदौलत 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।
𝐅𝐈𝐅𝐓𝐘 in a 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 𝐂𝐇𝐀𝐒𝐄 ✅
𝐌𝐞𝐦𝐨𝐫𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐰𝐢𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐫𝐮𝐧𝐬 ✅An unbeaten knock by Sediqullah Atal! 🔥#MensT20EmergingTeamsAsiaCup #ACC pic.twitter.com/a4mOyPBBdM
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 27, 2024
पहली बार अफगानिस्तान ने जीता खिताब
डारविश रसूली के नेतृत्व में अफगानिस्तान ए ने पहली बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। 18 वर्षीय अल्लाह मोहम्मद गजनफर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने फाइनल में 3.5 के इकोनॉमी रेट से दो विकेट चटकाए। जबकि बिलाल सामी को 5.5 के इकोनॉमी से तीन विकेट मिले।
IND vs NZ: टीम इंडिया की भयंकर बेइज्जती..पुणे टेस्ट भी गंवाया; कीवियों ने जीत ली सीरीज
श्रीलंका ए की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के लिए Emerging Asia Cup फाइनल में सहन अराछिगे ने नाबाद 64 रन बनाए। 47 गेंदों की अपनी पारी में अराछिगे ने 6 चौके भी जड़े। इसके अलावा निमेश विमुक्ति ने 23 और पवन रथनायके ने 20 रनों की पारी खेली। वहीं, छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए।
𝗔ction 𝗠an 𝗚𝗵𝗮𝘇𝗮𝗻𝗳𝗮𝗿! 🔥
A match winning spell by AM Ghazanfar, bagging him the Player of the Match award! 🤩#MensT20EmergingTeamsAsiaCup #ACC pic.twitter.com/RU5sbNN83c
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 27, 2024
अफगानिस्तान ए की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेदीकउल्लाह अटल ने नाबाद 55 रन बनाए। इसके अलावा करीम जनत ने तीन छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। वहीं, डारविश ने 24 और मोहम्मद इशाक ने 16’ रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए सहन, दुशान और ईशान ने एक-एक विकेट चटकाए।