Home Cricket Emerging Asia Cup : अफगानिस्तान ने जीता खिताब, फाइनल में श्रीलंका को...

Emerging Asia Cup : अफगानिस्तान ने जीता खिताब, फाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त

0
Emerging Asia Cup

नई दिल्ली। Emerging Asia Cup (इमर्जिंग एशिया कप) 2024 का खिताब अफगानिस्तान ने जीत लिया है। रविवार को अल अमरात में खेले गए फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। टीम ने दमदार प्रदर्शन के साथ खिताब अपने नाम कर लिया। यह पहला मौका है जबकि अफगान टीम ने ये खिताब अपने नाम किया है।

Emerging Asia Cup फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ए ने निर्धारित 20 ओवर्स में 133 रनों का साधारण स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सहन आरछिगे ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, अन्यथा टीम की स्थिति और भी खराब हो सकती थी। जवाब में अफगानिस्तान ने सेदिकउल्लाह अटल के 55 रनों की बदौलत 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।

पहली बार अफगानिस्तान ने जीता खिताब

डारविश रसूली के नेतृत्व में अफगानिस्तान ए ने पहली बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। 18 वर्षीय अल्लाह मोहम्मद गजनफर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने फाइनल में 3.5 के इकोनॉमी रेट से दो विकेट चटकाए। जबकि बिलाल सामी को 5.5 के इकोनॉमी से तीन विकेट मिले।

IND vs NZ: टीम इंडिया की भयंकर बेइज्जती..पुणे टेस्ट भी गंवाया; कीवियों ने जीत ली सीरीज

श्रीलंका ए की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के लिए Emerging Asia Cup फाइनल में सहन अराछिगे ने नाबाद 64 रन बनाए। 47 गेंदों की अपनी पारी में अराछिगे ने 6 चौके भी जड़े। इसके अलावा निमेश विमुक्ति ने 23 और पवन रथनायके ने 20 रनों की पारी खेली। वहीं, छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए।

अफगानिस्तान ए की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेदीकउल्लाह अटल ने नाबाद 55 रन बनाए। इसके अलावा करीम जनत ने तीन छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। वहीं, डारविश ने 24 और मोहम्मद इशाक ने 16’ रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए सहन, दुशान और ईशान ने एक-एक विकेट चटकाए।

Exit mobile version