Home sports Boxing जहाज की छत पर होगी Vijender Singh की अगली फाइट

जहाज की छत पर होगी Vijender Singh की अगली फाइट

0
Boxer Vijender Singh next fight will be on the roof of the ship Latest Sports

Vijender Singh रिंग में उतरने को बेताब 

नई दिल्ली। भारतीय पेशेवर Boxer Vijender Singh की अगली फाइट की जगह तय हो गई है। उनका अगला मुकाबला अप्रेल में गोवा में एक कैसीनो जहाज की छत पर होगा। इस मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी की घोषणा अभी नहीं हुई है। इस मुकाबेल को लेकर विजेंदर सिंह ने कहा, मैं रिंग में उतरने को बेताब हूं।

Premier League: बेले ने दिलाई टोटैनहैम को बड़ी जीत

पिछले साल के WBO ओरिएंटल और WBO एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन Boxer Vijender Singh ने नवंबर 2019 में घाना में पूर्व राष्ट्रमंडल चैंपियन चार्ल्स अदामु को दुबई में पराजित कर लगातार 12वीं जीत दर्ज की थी। इसके बाद इस भारतीय मुक्केबाज ने किसी मुकाबले में भाग नहीं लिया।

IPL 2021 शुरू होने से पहले ही आयोजन स्थलों को लेकर विवाद

मुक्केबाजी मुकाबले में देखने को मिलेगा ग्लैमर

Vijender Singh के प्रमोटर IOS बॉक्सिंग प्रमोशंस ने बयान में कहा, अपनी तरह का यह पहला मुकाबला मैजिस्टिक प्राइड गोवा के पणजी में मांडवी नदी के किनारे खड़ा जहाज पर होगा। आयोजकों की विजप्ति के अनुसार, यह मुकाबला नियमित पेशेवर मुकाबले के पारंपरिक आयोजन से अलग होगा। जिसमें दर्शकों को वेगास शैली के मुक्केबाजी मुकाबले जैसी चमक-दमक और ग्लैमर देखने को मिलेगा।

Indian Women League 2021: इस बार ओडिशा में होगा आयोजन

रिंग में उतरने को बेताब विजेंदर सिंह

Vijender Singh ने कहा कि वह इस नए अनुभव को लेकर उत्सुक है। उन्होंने कहा कि, यह ऐसी चीज है जो भारत में पहले कभी नहीं हुई। इस शानदार पेशेवर मुकाबले का हिस्सा बनने की मुझे खुशी है। मैं उत्साह से भरा हूं और रिंग में उतरने के लिए बेताब हूं। मैं कठिन ट्रेनिंग करके खुद को मुकाबले के लिए तैयार कर रहा हूं।

Boxam International Tournament में 14 इंडियन बॉक्सर दिखाएंगे पंच का दम

नई दिल्ली। ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके 9 मुक्केबाजों सहित भारत के कुल 14 बाॅक्सर्स अब बाॅक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट (Boxam International Tournament) में अपने पंच का दम दिखाएंगे। 1 मार्च से 7 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 19 देशों की टीमें भागीदारी कर रही हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version