नई दिल्ली। Thomas and Uber Cup: मेंस और वूमेंस बैडमिंटन टीम ने बैंकॉक में आयोजित थॉमस और उबेर कप 2022 में शानदार शुरुआत करते हुए रविवार को जीत हासिल की। जहां भारतीय वूमेंस बैडमिंटन टीम ने ग्रुप डी में कनाडा को 4-1 से हराया और मेंस टीम ने ग्रुप सी में जर्मनी को 5-0 से हराया। वूमेंस टीम अब 10 मई को ग्रुप डी में अमेरिका की टीम से अपना मुकाबला खेलेगी। जबकि मेंस टीम आज ग्रुप सी में कनाडा से मुकाबला करेगी।
Winning start! 💪
The Indian badminton teams were off to a winning start at the Thomas and Uber Cup 2022. 🏸
While the men blanked 🇩🇪 5-0, the women recorded a 4-1 win over 🇨🇦 in their opening group stage tie.
📸: @badmintonphoto#TUC2022 | #ThomasUberCups | #Bangkok2022 pic.twitter.com/78d59lkuDj
— Olympic Khel (@OlympicKhel) May 8, 2022
भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को यहां शुरू हुए बैडमिंटन के थॉमस कप में जर्मनी को 5-0 से हराकर शानदार आगाज किया। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने विश्व के 64 नंबर के खिलाड़ी मैक्स वीस्किर्चेन को सीधे सेटों में 21-16, 21-13 से पराजित किया। लक्ष्य की जीत के बाद युगल मुकाबले में भी भारतीय टीम ने अपनी लय बरकरार रखी। सात्विकसाइराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जॉन्स राफी जैनसेन और मार्विन सीडेल की जोड़ी को 21-15, 10-21, 21-13 से हराया। इसके बाद विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने तीन सेटों तक चले मैच में काई शैफर को 18-21, 21-9 और 21-11 से हराया।
IPL 2022: मुंबई से भिड़ेगी Kolkata Knight Riders, दोनों प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
इस तरह ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, आकर्षी कश्यप और अश्मिता चालिहा ने अपने सिंगल्स मुकाबलों में जीत हासिल की जबकि तनीषा क्रास्टो और श्रुति मिश्रा की जोड़ी ने उबेर कप में वूमेंस टीम के लिए डबल्स मुकाबले जीते।वूमेंस सिंगल्स में वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सिंधु ने 33 मिनट तक चले इस मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज मिशेल ली को सीधे गेम में 21-17, 21-10 से हराया।
.@ChalihaAshmita seals the deal for #TeamIndia with win in a nail biting WS match and 🇮🇳 wins the opening tie against 🇨🇦 4-1 🤩💪#TUC2022 #Bangkok2022 #IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/GxkWVbExM3
— BAI Media (@BAI_Media) May 8, 2022
शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी और इस गेम को 21-17 से जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधु ने कनाडा की शटलर को कड़ी टक्कर दी और मिशेल को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। इसी के साथ सिंधु ने दूसरा गेम भी अपने नाम किया।
IPL 2022: प्लेऑफ में दिल्ली की एंट्री पर संकट, CSK ने 91 रनों से पीटा
वूमेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबले में आकर्षी कश्यप ने वेन यू झांग को 17-21, 21-18, 21-17 से हराया। वहींं, वूमेंस सिंगल्स में अश्मिता चालिहा ने रेचल चान को 12-21, 21-11, 22-20 से मात दी। वूमेंस डबल्स में श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंघी की जोड़ी को मुश्किल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वूमेंस डबल्स के अन्य मुकाबले में तनिषा क्रास्टो और त्रेसा जॉली ने कैथरिन चोई और जोसेफिन वू को सीधे गेम में 21-9, 21-15 हराया।