Zurich Diamond League: आज फिर एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा, खिताब पर निगाहें

0
232
Newly crowned world champion NeerajChopra will look to maintain his unbeaten streak in the prestigious Diamond League meet
Advertisement

ज्यूरिख। Zurich Diamond League: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद एक बार फिर से नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आने के लिए तैयार हैं। आज ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में नीरज चोपड़ा मैदान पर लौटेंगे। स्टार भारतीय जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा भारत की ओर से मुरली श्रीशंकर भी हिस्सा लेंगे। वह ज्यूरिख में लॉग जंप प्रतियोगिता में भाग लेंगे। नीरज ने दोहा और लुसाने में जीत हासिल की लेकिन चोट के कारण मोनाको में नहीं खेले सके थे। नीरज ने पिछले सीजन में ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल जीता था, लेकिन उन्हें इस बार चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज और जर्मनी के जूलियन वेबर से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है।

World Athletics Championship: कदमों में दुनिया, नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास; बने वर्ल्ड चैम्पियन

अंकों के लिहाज से फिलहाल पीछे है नीरज

Zurich Diamond League से पहले सीजन अंक तालिका में वडलेज्च (21 अंक) और वेबर (19 अंक) दोनों चोपड़ा (16 अंक) से आगे हैं। हालांकि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले नीरज भी अच्छे फॉर्म में हैं। नीरज और मुरली दोनों विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल थे, जिसमें नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा था। नीरज ने फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम को हराकर भारत के पहले स्वर्ण पदक के लंबे इंतजार को खत्म किया लेकिन मुरली निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे थे। लेकिन इस टूर्नामेंट में मुरली शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

World Athletics Championship: गोल्ड मैडल तक कैसे पहुंचे नीरज चोपड़ा, यहां पढ़िए ..

मुरली करना चाहेंगे अपने प्रदर्शन में सुधार

इस बीच, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीशंकर Zurich Diamond League में मिल्टियाडिस टेंटोग्लू (ग्रीस), विलियम विलियम्स (यूएसए) और कैरी मैकलियोड (जमैका) जैसे कट्टर प्रतिस्पर्धियों को पछाडऩे की कोशिश करेंगे। भारतीय एथलीट फिलहाल लंबी कूद तालिका में तीसरे स्थान पर है और उन्हें शीर्ष के करीब पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में भाारतीय खेल प्रशंसकों की निगाहें आज दोनों एथलीट्स पर बनी रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here