Home sports Tennis Tokyo Olympics से हटे Roger Federer, जानिए क्यों ?

Tokyo Olympics से हटे Roger Federer, जानिए क्यों ?

0

नई दिल्ली। विश्व के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों से हटने का निर्णय किया है। घुटने की चोट की वजह से Roger Federer ने यह फैसला किया है। इसकी जानकारी खुद फेडरर ने ट्वीट करके दी है।फेडरर के टूर्नामेंट से हटने के साथ ही सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक के स्वर्ण पदक जीतन की उम्मीद बढ़ गई है।

“अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं”- PM मोदी

ये खिलाड़ी भी टोक्यो ओलंपिक से हट चुके हैं

Roger Federer ने लिखा, “दुर्भाग्य से मैंने अपने घुटने में छोटा सा झटका महसूस किया है, जिसके बाद मैंने स्वीकार कर लिया है कि अब टोक्यो ओलंपिक खेलों से मुझे हट जाना चाहिए।” Roger Federer पहले टेनिस खिलाड़ी नहीं है, जिन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में नहीं खेलने का फैसला किया है। इससे पहले स्पेन के राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलिया के डोमिनिक थिएम भी टोक्यो ओलंपिक से हट चुके हैं।

ICC ODI Rankings: मिताली राज को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंची ये बल्लेबाज

जोकोविक के पास गोल्डन स्लैम पूरा करने का मौका

Roger Federer के हटने से विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के पास गोल्डन स्लैम पूरा करने का अच्छा अवसर है, लेकिन उन्होंने अभी तक टोक्यो ओलंपिक में खेलने का पक्का फैसला नहीं लिया है। पहले ही इस साल के तीन ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर चुके नोवाक जोकोविक यदि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हैं और उसके बाद साल के अंतिम यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम में जीत हासिल करते हैं, तो एक ही साल में गोल्डन स्लैम (चार ग्रैंडस्लैम व ओलंपिक स्वर्ण) पूरा करने वाले वह पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे।

वर्ष 2026 में BWF विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

Tokyo Olympics से ये महिला खिलाड़ी भी हटी 

इससे पहले महिलाओं में इटली की स्टेफी ग्राफ ने 1988 में गोल्डन स्लैम अपने नाम किया था। वहीं, महिलाओं में कनाडा की बियांका एंड्रीस्कु ने भी कोराना महामारी की स्थितियों को चुनौतीपूर्ण बताते हुए टोक्यो ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है। इस तरह वह भी सेरेना विलियम्स और सिमोना हालेप के बाद टोक्यो ओलंपिक से हटने वाली तीसरी महिला टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version