नई दिल्ली। World Athletics Championships: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिला जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) के फाइनल में भारत की अन्नू रानी ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। फाइनल में अन्नू ने अपने तीसरे प्रयास में 61.12 मीटर का थ्रो किया लेकिन ये भी उन्हें पदक की दौड़ में बनाए रखने के लिए नाकाफी रहा। अन्नू इस इवेंट में 7वें स्थान पर रहीं। इसके साथ ही उनके पदक जीतने की उम्मीद खत्म हो गई। उन्होंने लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन इस बार वो भारत के लिए पदक नहीं जीत सकीं।
#Athletics Update 🚨
🇮🇳’s @Annu_Javelin finishes 7th with her best throw of 61.12m at @WCHoregon22
2019 edition – 8th; with this she becomes only the 2nd Indian woman after @anjubobbygeorg1 to have two top 8 finishes at #WorldChampionships
Great Effort 👏👏
📸 @g_rajaraman pic.twitter.com/k4lVnCpMhA— SAI Media (@Media_SAI) July 23, 2022
अन्नू ने अपने तीसरे प्रयास में 61.12 मीटर की दूरी तय की और यही उनका सबसे बेहतरीन थ्रो रहा। इसके अलावा उनके पांच थ्रो 60 मीटर की दूरी भी पार नहीं कर सके। अन्नू ने फाइनल मैच में पहले 56.18 मीटर की दूरी तय की फिर 61.12 मीटर, 59.27 मीटर, 58.14 मीटर, 59.98 मीटर और 58.70 मीटर की दूरी हासिल की। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में भी वो शुरुआती प्रयासों में कुछ खास नहीं कर पाई थीं, लेकिन आखिरी प्रयास में 59.60 मीटर लंबा थ्रो किया था और आठवें नंबर पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी।
IND vs WI 1st ODI: रोमांचक मुकाबले में जीती Team India, वेस्टइंडीज को 3 रन से हराया
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जीता गोल्ड मैडल
World Athletics Championships के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की केल्सी-ली-बार्बर ने 66.91 मीटर लंबे थ्रो के साथ गोल्ड मैडल अपने नाम किया। वहीं अमेरिका की कारा विंगर दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 64.05 मीटर की दूरी तय की। जापान की हारुका कितागुची ने 63.27 मीटर दूर भाला फेंका और कांस्य पदक अपने नाम किया।
Commonwealth Games 2022: भारतीय टीम में शामिल हुए एथलीट तेजस्विन शंकर
रविवार को नीरज उतरेंगे फाइनल में
भारत की सारी उम्मीदें अब नीरज चोपड़ा पर टिकी हुई हैं। वो World Athletics Championships के फाइनल में पहुंच चुके हैं और उनका मुकाबला रविवार को सुबह होगा। उनके साथ रवि यादव भी फाइनल में जगह बना चुके हैं। हालांकि, उनसे पदक की उम्मीद उतनी ज्यादा नहीं है। लॉन्ग जंप में एल्डोस पॉल भी फाइनल में जगह बना चुके हैं।