Home Athletics Neeraj Chopra पहुंचे वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप के फाइनल में, गोल्ड जीतने की...

Neeraj Chopra पहुंचे वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप के फाइनल में, गोल्ड जीतने की उम्मीद

0
Indian Javelin Thrower Neeraj Chopra enters the finals of the World Athletic Championship, hoping to win gold

नई दिल्ली। Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से करोड़ों खेल प्रेमियों को रोमांचित किया है। नीरज ने दुनिया की सबसे बड़ी एथलेटिक चैंपियनशिप वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship 2022) के फाइनल में जगह बना ली है।

अमेरिका के यूजीन में चल रही इस चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने कमाल का प्रदर्शन किया। नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर की दूरी तक जेवलिन (भाला) फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस इवेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। भारतीय खेलप्रेमियों को उम्मीद है कि Neeraj Chopra टोक्यो ओलंपिक की तरह यहां भी अपना पहला गोल्ड जीतने में कामयाब होंगे।

जबर्दस्त फॉर्म में हैं नीरज

Neeraj Chopra पिछले कुछ समय से अमेरिका के चुला विस्टा में ट्रेनिंग ले रहे थे। गत तीन टूर्नामेंट्स में से उन्होंने दो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एक में गोल्ड मैडल जीता था। नीरज का कहना है कि वह 90 मीटर की दूरी तक भाला फेंक सकते हैं। स्टाकहोम डायमंडल लीग में वह 90 मीटर के मार्क से सिर्फ छह सेंटीमीटर पीछे रहे गए थे। नीरज ने 14 जून को फिनलैंड में पावो नूर्मी खेलों के दौरान 89.30 मीटर की दूरी तय की, जबकि स्टाकहोम में 89.94 मीटर की दूरी तक फेंका। फिनलैंड में कुओर्ताने खेलों के दौरान ट्रैक गीला और फिसलन भरा होने के बावजूद 86.69 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता था।

Commonwealth Games: क्या इतिहास रच सकेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम?

एंडरसन रहेंगे मुख्य प्रतिद्वंद्वी

World Athletics Championships में नीरज के मुख्य प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स होंगे, जिन्होंने 2019 विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक जीता था। मौजूदा सत्र के पांच सर्वश्रेष्ठ प्रयासों में से चार एंडरसन के नाम दर्ज हैं। वो 93.07 मीटर तक भाला फेंक चुके हैं।

2017 के स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी के योहानेस वेटर चोट के कारण विश्व चैंपियनशिप से हट गए हैं। ऐसे में नीरज को एंडरसन से ही मुख्य टक्कर मिलने की उम्मीद है। हालांकि नीरज मौजूदा सत्र में दो बार एंडरसन को पछाड़ चुके हैं। उन्होंने पावो नूर्मी खेलों और कुओर्ताने खेलों के दौरान ऐसा किया। ऐसे में गोल्ड की Neeraj Chopra की दावेदारी एंडरसन से कम नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version