Home sports CWG 2022 Commonwealth Games: TT टीम चयन पर विवाद, 2 खिलाड़ी पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

Commonwealth Games: TT टीम चयन पर विवाद, 2 खिलाड़ी पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

0
Commonwealth Games 2022 Controversy over indian Table Tennis team selection, 2 players approaches Delhi High Court

नई दिल्ली। Commonwealth Games 2022 (राष्ट्रमंडल खेलों) के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम के चयन को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। COA ने खिलाड़ियों को अब जानकारी दी है कि पिछले हफ्ते घोषित टीम अंतिम नहीं है। इसी बीच एक अन्य पैडलर ने इस टीम चयन को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी है। दरअसल, प्रशासकों की समिति (COA) ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बैंगलोर में आठ सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की थी। इस टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल की गईं दिया चितले ने खुद को टीम से बाहर रखे जाने के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की थी। अब इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है। पुरुष टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल मानुष शाह भी इस निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं।

Ranji Trophy 2022 में पहले ही दिन फेल हुए IPL 2022 के ये सितारे

मानुष शाह के पिता उत्पा शाह ने पीटीआई को बताया, “हमने आज दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की। चितले के मामले में सुनवाई 10 जून को है।“ दरअसल, यह सारा घटनक्रम तब सामने आया जबकि सीओए ने खिलाड़ियों को बताया कि जुलाई-अगस्त में होने वाले Commonwealth Games के लिए पुरुष और महिला टीम के चयन पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सीओए ने टीम की घोषणा के लिए बैंगलोर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की थी, हालांकि इसमें यह साफ कर दिया गया कि महिला टीम का चयन साई की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

विदेशी दौरे पर साइक्लिस्ट ने कोच पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, साई ने शुरू की जांच

सोमवार को, साई ने गेंद को वापस सीओए के पाले में डालते हुए कहा कि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में टीम का चयन “राष्ट्रीय खेल महासंघ की जिम्मेदारी है“। साई ने ट्वीट किया, “सरकार या साई की चयन प्रक्रिया में सीधी भागीदारी नहीं होगी, सिवाय यह सुनिश्चित करने के कि चयन निष्पक्ष और पारदर्शी हो।“ खिलाड़ियों को भेजे अपने ईमेल में, सीओए ने लिखा था, “दस्तावेज जमा करने के संबंध में 2 जून का ईमेल विशुद्ध रूप से देरी (वीजा) से बचने के लिए था। ताकि दस्तावेजों को पहले से ही तैयार कर लिया जाए। यह सूची अंतिम नहीं है।

IND vs SA: 13 साल बाद टूटेगा Team India का ये अनूठा रिकॉर्ड

ये है खिलाड़ियों की सूची

Commonwealth Games की पिछली सूची के अनुसार, चयन समिति ने मनिका बत्रा, अर्चना, श्रीजा अकुला और रीथ ऋषि को टीम में चुना था और चितले को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया था। इसी तरह पुरुषों की टीम में अनुभवी शरथ कमल, जी साथियान, हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी शामिल थे, जिसमें मानुष रिजर्व थे। टीम चयन घरेलू (50 प्रतिशत) और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (30 प्रतिशत) में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। जबकि शेष 20 प्रतिशत अंक चयनकर्ताओं के विवेक पर छोड़ दिए जाते हैं। हालांकि, सीओए ने अगले सीजन से रेशियो को बदलकर 40, 40 और 20 करने का फैसला किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version