Ball badminton : 44वीं सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में राजस्थान की ब्वॉयज टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

979
Advertisement

जयपुर। Ball badminton : 44वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश की ब्वॉयज टीम ने डबल्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ द्वारा 24 से 28 सितम्बर 2025 तक डिंडीगुल, तमिलनाडु में किया गया।

Khelo India Uninersity Games 2025 : SMS स्टेडियम का सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक और बैडमिंटन हॉल कल से बंद

राज्य Ball badminton संघ के महासचिव शौकत मंसूरी ने बताया कि सब जूनियर ब्वॉयज टीम ने डबल्स इवेंट में महाराष्ट्र को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। यथार्थ जरीवाल, जयराम जाट और आदित्य गिरी ने राजस्थान ब्वॉयज टीम का प्रतिनिधित्व किया। सब जूनियर ब्वॉयज वर्ग से यथार्थ जरीवाल और सीनियर महिला वर्ग में विभा सैनी को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर चुना गया।

राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के संरक्षक विधायक बालमुकुंद आचार्य, अध्यक्ष डॉ राजपाल शर्मा, महासचिव शौकत अली मंसूरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

Share this…