Paris Olympics : हॉकी में लड़कर हारा भारत, डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम ने 2-1 से हराया

0
209
Paris Olympics 2024 Day 6 Hockey Belgium defeated India by 2-1
Advertisement

पेरिस। Paris Olympics : भारतीय टीम को पेरिस ओलिंपिक में पहली हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को मेंस हॉकी के पूल बी में डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम ने  2-1 से हराया। इसी के साथ भारतीय टीम ने पूल टॉपर की पोजिशन खो दी है और दूसरे नंबर पर आ गई है। भारतीय टीम की ओर से अभिषेक ने 18वें मिनट में गोल किया और 1-0 की बढ़त दिलाई। फिर 33वें मिनट में थिबो स्टॉकब्रोक्स ने गोलकर स्कोर बराबर कर दिया। उसके बाद डोमेन जॉन-जॉन ने 44वें मिनट में गोल करके बेल्जियम को 2-1 से आगे कर दिया। दोनों टीमें पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

कुसाले ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल 

Paris Olympics में बुधवार को भारत को तीसरा मेडल मिला। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इवेंट में स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए। पेरिस ओलिंपिक में अब तक तीन मेडल मिले हैं और तीनों ही शूटिंग इवेंट्स में आए हैं।

स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चौंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को हराया था। पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद स्वप्निल ने कहा, ’मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं देश के लिए मेडल जीता। फाइनल के दौरान काफी नर्वस था, धड़कने तेज हो गई थीं।’ स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चौंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा वे तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल कर चुके हैं।

बैडमिंटन में नॉकआउट राउंड आज से

Paris Olympics के मेडल इवेंट का आज छठा दिन है। आज 1 अगस्त से बैडमिंटन का नॉकआउट राउंड भी शुरू होने जा रहा है। पीवी सिंधू के नेतृत्व में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी दिग्गजों से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। सिंधू इससे पहले 2026 और 2020 ओलंपिक में पदक जीत चुकी हैं और अब उनसे पदकों की हैट्रिक का इंतजार है। नॉकआउट राउंड में सिंधू की भिड़ंत आज पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की हे बिंग जिओ होगी। टोक्यो 2020 कांस्य पदक मैच में सिंधू जिओ को हरा चुकी हैं।

बैडमिंटन युगल में चिराग और सात्विक का मुकाबला

बैडमिंटन पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल में आज चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज अपनी चुनौती पेश करेंगे। उनका मुकाबला मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से होगा। भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन रैंकिंग में मलेशियाई जोड़ी से दो स्थान पीछे पांचवें स्थान पर हैं। महिलाओं के 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 बॉक्सिंग मैच में भारत की निकहत जरीन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की वू यू से भिड़ेंगी।

शूटिंग में कुसाले लगाएंगे आज पदक पर निशाना

जबकि स्वप्निल कुसाले गुरुवार, 1 अगस्त को पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3पी शूटिंग फाइनल में पदक के लिए निशाना साधेंगे। निशानेबाज स्वप्निल कुसाले पेरिस 2024 में भारत के लिए तीसरे पदक की तलाश में होंगे। कुसाले ने बुधवार को क्वालीफाइंग राउंड में सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। विश्व रिकॉर्ड धारक और एशियाई खेल की चैंपियन भारत की सिफ्ट कौर सामरा और टोक्यो ओलंपियन अंजुम मौदगिल महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा के क्वालीफाइंग राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

Paris Olympics: आर्चरी में दीपिका प्री क्वार्टर फाइनल, बॉक्सिंग में लवलीना क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Paris Olympics में भारत का छठे दिन (1 अगस्त 2024) का शेड्यूल

(सभी समय भारतीय समयानुसार (IST) दिए गए हैं)

तीरंदाजी

पुरुष एकल राउंड ऑफ 64 – प्रवीण जाधव बनाम वेंचाओ काओ (CHN) – दोपहर 2:31 बजे

एथलेटिक्स

पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक – परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह, विकास सिंह

महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक – प्रियंका गोस्वामी – दोपहर 12:50 बजे

बैडमिंटन

पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल – सात्विकसाईराज/चिराग शेट्टी vs आरोन चिया/सोह वूई यिक (MAS) – शाम 4:30 बजे

पुरुष एकल राउंड ऑफ 16 – एचएस प्रणॉय vs लक्ष्य सेन – शाम 5:40 बजे

महिला एकल राउंड ऑफ़ 16 – पीवी सिंधु vs हे बिंग जिओ (CHN) – रात 10:00 बजे

Paris Olympics: बैडमिंटन में लक्ष्य का धमाका, वर्ल्ड नंबर 3 को मात, पीवी सिंधू भी नॉकआउट में

बॉक्सिंग

महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 – निकहत जरीन vs वू यू (CHN) – दोपहर 2:30 बजे

गोल्फ

पुरुषों का राउंड 1 – गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा – दोपहर 12:30 बजे

हॉकी

मेंस पूल B – भारत vs बेल्जियम – दोपहर 1:30 बजे

सेलिंग

पुरुषों की डिंगी रेस 1 – विष्णु सरवनन – दोपहर 3:45 बजे
पुरुषों की डिंगी रेस 2 – विष्णु सरवनन – शाम 5:50 बजे
महिलाओं की डिंगी रेस 1 – नेत्रा कुमानन – शाम 7:05 बजे
महिलाओं की डिंगी रेस 2 – नेत्रा कुमानन – रात 8:13 बजे

शूटिंग

महिलाओं का 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालिफिकेशन – सिफ्ट कौर सामरा, अंजुम मौदगिल – दोपहर 3:30 बजे