Hockey : भारतीय जूनियर महिला टीम ने पेनल्टी शूटआउट में अर्जेटीना को 2-0 से हराया

1042
Advertisement

नई दिल्ली। Hockey : चार देशों के Hockey टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने मेजबान अर्जेंटीना पर रोमांचक जीत दर्ज की। भारत के लिए गोलकीपर और कप्तान निधि ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार चार गोल बचाए। उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत नेअर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 2-0 से शिकस्त दी। इससे पहले निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा था।

निर्धारित समय के दौरान मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल 44वें मिनट में कनिका ने किया। जबकि लालरिनपुई और लालथंतलुआंगी ने शूटआउट में गोल दागकर भारत को Hockey टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में जीत दिलाई। इस जीत से टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Asian Athletics Championships 2025 : दूसरे दिन भारत के खाते में 3 पदक, पूजा-रूपल ने जीते रजत, यूनुस को कांस्य

मैच में अर्जेंटीना ने अच्छी शुरुआत की। मिलग्रोस डेल वैले (10वें मिनट) ने घरेलू टीम को पहले क्वार्टर में बढ़त दिलाई। इसके बाद भी अर्जेंटीना ने भारत पर दो क्वार्टर तक दबाव बनाए रखा। लेकिन तीसरे क्वार्टर में कनिका के गोल के दम पर भारत ने Hockey मैच में बराबरी की। चौथे क्वार्टर में भी भारतीय डिफेंस ने बेहतर प्रदर्शन किया। भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को चिली से होगा।

Share this…