Hockey : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शूटआउट में उरुग्वे को 3-1 से दी शिकस्त

870
Advertisement

नई दिल्ली। Hockey : चार देशों के जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट में भारत का शानदार सफर जारी है। भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के रोसारियो में आयोजित किए जा रहे Hockey टूर्नामेंट के अपने पांचवें मुकाबले में उरुग्वे को शूटआउट में 3-1 से शिकस्त दी। इससे पहले निर्धारित समय में यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा था।

भारत के लिए उप-कप्तान हिना (10वें मिनट) और लालरिनपुई (24वें मिनट ) ने मैच के निर्धारित समय में गोल किए। जबकि जबकि गीता, कनिका और लालथंतलुगी ने शूटआउट में गोल दागकर टीम इंडिया की जीत तय की

French Open 2025 : चौथे दौर में पहुंचे जोकोविच और सिनर

शुरूआत से ही आक्रामक रही भारतीय टीम

भारतीय जूनियर महिला Hockey टीम ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया। इसका फायदा भी मिला। हिना ने 10वें मिनट में ही गोल दागकर भारत को 1-0 से बढ़त पर ला खड़ा किया। इसके बाद भारतीय टीम ने दबाव और बनाया। इस दबाव में विरोधी टीम का डिफेंस बिखरता दिखाई दिया। यहां लालरिनपुई ने मौके का फायदा उठाते हुए गोल दागा। हॉफ टाइम तक भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली।

IND-A vs ENG Lions : भारत ए के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबरी इंग्लैंड लायंस, स्कोर 237/2

आखिरी क्वार्टर में उरुग्वे ने की वापसी

एक समय लग रहा था कि भारतीय जूनियर महिला Hockey टीम मैच में आसान जीत दर्ज कर लेगी। लेकिन उरुग्वे ने आखिरी क्वार्टर में शानदार वापसी की। टीम ने तीन मिनट के अंदर दो गोल कर मैच को 2-2 के स्कोर की बराबरी पर ला दिया। उरुग्वे के लिए इनेस डी पोसादास ने 54वें मिनट जबकि मिलाग्रोस सेगल ने 57वें मिनट गोल किया। इसी बराबरी के स्कोर पर मैच का निर्धारित समय पूरा हुआ।

UEFA Champions League : पेरिस सेंट जर्मेन ने जीता चैंपियंस लीग का खिताब, फाइनल में इंटर मिलान को 5-0 से रौंदा

शूटआउट में भारी पड़ी टीम

इस टूर्नामेंट में शूटआउट में भारतीय Hockey टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा। इस मुकाबले में भी भारत ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। गीता, कनिका और लालथंतलुगी ने लगातार तीन गोल शूटआउट में भारत के लिए ठोके। वहीं उरुग्वे की टीम केवल एक ही गोल करने में सफल हुई। इस तरह शूटआउट में ये मुकाबला 3-1 से भारत के नाम हुआ। भारत अब रविवार (भारतीय समयानुसार सोमवार) को मेजबान अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगा।

Share this…