CWG 2022: बैडमिंटन-टेबल टेनिस में भारत फाइनल में, कम से कम सिल्वर मैडल पक्का

4397
Advertisement

बर्मिंघम। CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक भारत के खाते में 9 पदक आ चुके हैं। जिनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ही ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय मिक्स्ड (पुरुष और महिला मिलाकर) बैडमिंटन टीम ने सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। आज भारतीय टीम गोल्ड मैडल मैच में मलेशिया से भिड़ेगी। बैडमिंटन टीम ने भारत के लिए कम से कम सिल्वर मैडल तो पक्का हो गया है।

CWG 2022: बिना कोच भोले बाबा ने कटाया फाइनल का टिकट, भारत की लॉन बॉल टीम रचेगी इतिहास

इसी तरह टेबल टेनिस में पुरुष टीम फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय मेन्स टेबल टेनिस टीम ने CWG 2022 सेमीफाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से शिकस्त दी। अब गोल्ड के लिए उनका सामना सिंगापुर से होगा। यानी बैडमिंटन के बाद टेबल टेनिस टीम ने भी कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।

बैडमिंटन मिक्स्ड टीम आज खेलेगी फाइनल

सेमीफाइनल में बैडमिंटन मिक्स्ड टीम के पहले मैच में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सिंगापुर की काई टेरी और एंडी जुंग की जोड़ी को 21-11, 21-12 से हराया। दूसरे मैच में पीवी सिंधु ने जिया मिन यिओ को 21-11, 21-12 से हराकर मैच अपने नाम किया। तीसरे मैच में लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के लोह यू कियान को 21-18, 21-15 से शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने मलेशिया का 3-0 से सफाया कर फाइनल का टिकट कटाया। इसी के साथ भारत के लिए कम से कम सिल्वर मैडल पक्का हो गया।

टेबल टेनिस में कम से कम सिल्वर पक्का

इसी तरह CWG 2022 टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने नाइजीरिया का 3-0 से सफाया कर दिया। टीम इवेंट के पहले मैच में साथियान ज्ञानशेखरन और हरमीत देसाई की भारतीय जोड़ी ने नाइजीरिया की बोडे अबियोडुन और ओलाजिदे ओमोतायो की जोड़ी को 11-6, 11-7, 11-7 से आसान मात दी। दूसरे मैच में अचंता शरथ कमल ने नाइजीरिया के अरुणा कादरी को 3-1 से हराकर भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई।

IND vs WI: रोमांचक संघर्ष में इंडीज से 5 विकेट से हारा भारत, सीरीज 1-1 से बराबरी पर

तीसरे सिंगल्स मैच में ज्ञानशेखरन ने नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो को 3-1 से हराकर भारतीय पुरुष टीम को 3-0 की जीत दिलाई। इस तरह टीम इंडिया ने मेन्स टेबल टेनिस टीम इवेंट में एक और मैडल पक्का कर लिया। फाइनल में भारतीय टीम सिंगापुर से गोल्ड के लिए मैच खेलेगी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply