Home Cricket Women’s T20 World Cup: आज न्यूजीलैंड और द. अफ्रीका में खिताबी जंग,...

Women’s T20 World Cup: आज न्यूजीलैंड और द. अफ्रीका में खिताबी जंग, होगा रोमांचक संघर्ष

0
Women's T20 World Cup final today, SA W vs NZ W. Probable playing xi, head to head records

अबू धाबी। Women’s T20 World Cup 2024 का खिताबी मुकाबला आज शाम खेला जाएगा। अब तक टूर्नामेंट में फैंस को एक से बढक़र एक रोमांचक मैच देखने को मिले। टूर्नामेंट में 2 हफ्ते बीत जाने के बाद दोनों फाइनलिस्ट टीमें तय हो गईं हैं। ऐसे में अब सभी क्रिकेट फैंस को आज दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबलें का इंतजार है। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होना है। दोनों टीमें इससे पहले भी फाइनल मुकाबला खेली हैं लेकिन आज तक खिताब नहीं जीत सकी हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार एक नया चैंपियन मिलने जा रहा है।

द. अफ्रीका लगातार दूसरी बार फाइनल में, कीवियों ने किया कमाल

साउथ अफ्रीका की टीम लगातार दूसरी बार Women’s T20 World Cup के फाइनल में पहुंची है। पिछली बार उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब उसके पास पहली बार चैंपियन बनने का मौका है। इस बार साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही फाइनल का टिकट हासिल किया। दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को मात देकर खिताबी मुकाबलें में अपनी जगह पक्की की। इस टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड का साल 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम को सिर्फ एक जीत नसीब हुई थी। लेकिन इस टूर्नामेंट में उतरते ही न्यूजीलैंड एक अलग ही अंदाज में नजर आई। उसने अपने पहले ही मैच में भारत को मात दी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया से उसे एकमात्र हार झेलनी पड़ी लेकिन बाकी टीमों को हराने में वह कामयाब रही।

टूर्नामेंट में अब तक ऐसा रहा है दोनों फाइनलिस्ट टीमों का सफर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में भारत को करारी हार का स्वाद चखाया था। इसके बाद कीवी टीम पाकिस्तान को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया था। Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई थी। जबकि साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपनी जगह विश्व कप फाइनल के मंच पर बनाई है। हालांकि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े कमाल के रहे हैं।

T20 Emerging Asia Cup: पाकिस्तान को रौंद कर भारत ने बदली अंकतालिका, हालांकि टॉप पोजिशन से चूकी

हेड टू हेड आंकड़ों में न्यूजीलैंड का पलड़ा काफी भारी

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम कुल 16 बार टी-20 मैच में आमने सामने हुई हैं। न्यूजीलैंड ने 11 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि प्रोटियाज टीम ने 5 मुकाबले जीते हैं। वहीं Women’s T20 World Cup में दोनों टीमें 5 बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि अफ्रीका टीम को 2 बार जीत मिली है। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच खिताब के लिए कड़ा संघर्र्ष देखने को मिल सकता है।

IND vs NZ: सरफराज-पंत की ‘टिकाऊ बैटिंग’, भारत बढ़त की बराबरी पर; लंच तक स्कोर 344/3

Women’s T20 World Cup के फाइनल में दोनों टीमों का स्कवॉड

साउथ अफ्रीका: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, मारिजेन कप्प, सुने लुस, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने। अयंदा हलुबी, सेशनी नायडू, मिके डी रिडर।

न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), रोजमेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, मौली पेनफोल्ड, जेस केर, हन्ना रोवे, लेह कास्पेरेक।

Exit mobile version