सेंट लुसिया। T20 World Cup: भारत टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। टूर्नामेंट में लगातार छठा मैच जीतकर टीम इंडिया ने अंतिम 4 में सीट बुक की है। सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया। इस जीत से Team India ने ग्रुप-1 में टॉप पर फिनिश किया और टीम की भिड़ंत सेमीफाइनल में 27 जून को गुयाना में इंग्लैंड से होगी। ऐसे में भारत के पास मौका होगा इंग्लैंड से 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकाने का। फैंस भी उम्मीद करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्डकप 2023 फाइनल की हार का बदला लेने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड का भी हिसाब करे।
The second semi-final is locked in 🔐
India and England will battle it out in Guyana for a place in the #T20WorldCup Final 2024 🇮🇳🏴 pic.twitter.com/4PQg2228Ao
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 24, 2024
भारत इस वर्ल्ड कप में अजेय
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को T20 World Cup सुपर-8 स्टेज में शिकस्त दी। सबसे अच्छी बात ये रही कि टीम इंडिया के कप्तान इस बड़े मुकाबले में पूरी तरह लय में दिखाई दिए। जो अगले दोनों मैचों में बेहद मददगार होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पहले सुपर-8 में अफगानिस्तान को 47 और बांग्लादेश को 50 रन से हराया था। टीम इंडिया सुपर-8 के साथ ग्रुप स्टेज में भी अजेय रही। टीम ने आयरलैंड को 8 विकेट, पाकिस्तान को 6 रन और अमेरिका को 7 विकेट से हराया। कनाडा के खिलाफ मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा।
Rohit Sharma ने तोड़ा गेल-युवराज का रिकॉर्ड, सबसे तेज फिफ्टी लगाई
इंग्लैंड से ही सेमीफाइनल क्यों खेलेगा भारत?
भारत ने सुपर-8 के ग्रुप-1 में तीनों मैच जीतकर टॉप पर फिनिश किया। टीम के 3 जीत से 6 पॉइंट्स हैं। दूसरी ओर ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका पहले और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहा। आईसीसी के नियमों के हिसाब से सेमीफाइनल में ग्रुप-1 की टॉपर सामना ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होना था। भारत ग्रुप-1 में टॉप पर रहा, वहीं इंग्लैंड दूसरे नंबर पर। इसलिए भारत और इंग्लैंड के बीच T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल होगा। इसी तरह ग्रुप-2 की टॉपर साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में सामना ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा।
IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से दी मात
इंग्लैंड से 2022 का हिसाब करेगी टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 World Cup का सेमीफाइनल भी 27 जून को गुयाना में होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। गुयाना की पिच स्पिन फ्रेंडली और धीमी है। यहां दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं खेला। इस पिच पर स्पिन का रोल अहम रहेगा। दोनों टीमें 2022 के सेमीफाइनल में आखिरी बार भिड़ी थीं, तब इंग्लैंड ने 10 विकेट से मुकाबला जीता था।
Team India: जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान, शुभमन गिल को कप्तानी
गुयाना में इससे पहले इंग्लैंड ने 2 टी-20 मैच खेले, एक में उन्हें वेस्टइंडीज से हार मिली, वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा। भारत ने गुयाना में 3 मैच खेले, 2 में टीम को जीत और महज एक में हार मिली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले गए। 2-2 में दोनों को जीत मिली। टी-20 में दोनों के बीच 23 मैच हुए, 12 में भारत और 11 में इंग्लैंड को जीत मिली।