T20 World Cup: गयाना में आज भारी बारिश, धुल सकता है IND vs ENG सेमीफाइनल

0
283
T20 World Cup 2024 IND vs ENG Semifinal, Heavy rain in Guyana today, Live Updates, Weather Update
Advertisement

गयाना। T20 World Cup 2024 के दोनों सेमीफाइनल कल यानि 27 जून को खेले जाएंगे। IND vs ENG दूसरा सेमीफाइनल गयाना में खेला जाना है। लेकिन उससे पहले यहां आज भारी बारिश हुई। इस कारण स्टेडियम में जबर्दस्त तरीके से पानी भर गया है। कल यानि मैच के दिन भी स्थानीय वेदर डिपार्टमेंट ने तेज बारिश की संभावना जताई है। यदि ऐसा हुआ तो भारत बिना खेले भी फाइनल का टिकट कटा सकता है। गयाना में कल बारिश की 70 फीसदी और तेज तूफान की संभावना जताई गई है।

हालांकि ICC ने बारिश की स्थिति में मैच पूरा करने के लिए निर्धारित समय के अतिरिक्त करीब 250 मिनट यानी 4 घंटे का अतिरिक्त समय रखा है। लेकिन इसके बाद भी मैच नहीं खेला जा सका तो उसे रद्द कर दिया जाएगा क्योंकि इस दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसा हुआ तो सुपर-8 में ग्रुप-1 का टेबल टॉपर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।

ICC Rankings: टी20 क्रिकेट में छिनी सूर्या से बादशाहत, ये खिलाड़ी नंबर 1

बारिश के कारण विकेट कवर किया, आउटफील्ड पर भरा पानी

गयाना में आज बुधवार को जबर्दस्त बारिश हुई। पानी से पिच को बचाने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने प्रोविडेंस स्टेडियम के विकेट को कवर कर दिया था। लेकिन बारिश इतनी तेज थी कि पूरे ग्राउंड पर पानी भर गया। आउटफील्ड की स्थिति ज्यादा खराब थी। हालांकि ग्राउंड स्टाफ इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है और पानी को निकालकर आउटफील्ड को सुखाने का काम भी तत्काल शुरू कर दिया गया। लेकिन परेशानी ये है कि मैच के दिन 27 जून को भी भारी बारिश की चेतावनी है। ऐसे में मैदान को खेलने लायक बनाए रखना, खासा मुश्किल काम है।

सेमीफाइनल-1 के लिए है रिजर्व डे

आईसीसी ने T20 World Cup के पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है। यह मुकाबला सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। हालांकि त्रिनिदाद में मैच के दौरान बारिश की आशंका काफी कम है। अगर बारिश की वजह से यह मैच भी रद्द होता है तो ग्रुप-2 की टेबल टॉपर साउथ अफ्रीका भी फाइनल में पहुंच जाएगी। फाइनल मुकाबला 29 जून को रात 8 बजे होगा।

SA vs AFG Semifinal: हमेशा रही चोकर्स, इतिहास बदलेगी साउथ अफ्रीका या अफगान पड़ेंगे भारी

T20 World Cup में 8 मैच बारिश से प्रभावित 

T20 World Cup में 55 मैच में से 52 खेले जा चुके हैं। इसमें से 8 मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं, इनमें 4 रद्द हुए और 4 का नतीजा डकवर्थ लुइस मेथड (DLS) से निकला। लीग स्टेज में भारत और इंग्लैंड के एक-एक मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। 4 जून को बारबाडोस में होने वाला इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का मैच बिना टॉस हुए ही रद्द कर दिया गया था। इस कारण इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर निर्भर होना पड़ा। 15 जून को फ्लोरिडा में होने वाला भारत-कनाडा मैच भी बिना टॉस के रद्द कर दिया गया। हालांकि भारतीय टीम लीग स्टेज के शुरुआती 3 मुकाबले जीतकर टॉप-8 में पहुंच गई थी।