NZ vs ZIM: पूरी टीम पर भारी पड़े मैट हेनरी, अकेले निपटाए 6 बल्लेबाज; पहले ही दिन जिम्बाब्वे बेहाल

703
Advertisement

हरारे। NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन बवाल काट दिया। टीम के तेज गेंदबाज मैच हेनरी ने मेजबान के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए महज 39 रन देकर 6 विकेट झटक लिए। इस प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग नौ साल बाद खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 149 रन पर ऑल आउट कर दिया गया। जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर उम्मीद की थी कि उनके टॉप आर्डर के रन बनाएंगे। लेकिन, हैनरी ने पहले दिन के दो और आधे सेशन में ही उन्हें आउट कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 92 रन बना लिए थे।

न्यूजीलैंड ने पहले दिन ही बनाया दबदबा

ब्रायन बेनेट, बेन करन और सिकंदर रजा की वापसी भी हेनरी की सटीक गेंदबाजी के सामने बेअसर रही। NZ vs ZIM टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने दो कैचिंग मौके गंवाए जब टॉप स्कोरर एर्विन (39) और तफाद्जवा सिगा (30) को उनकी पारी की शुरुआत में ही ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि हेनरी ने जल्दी ही टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया। ब्लैक कैप्स के कप्तान के रूप में पहली बार कप्तानी कर रहे मिशेल सैंटनर ने उम्मीद की थी कि उनके तेज गेंदबाज टॉस हारने और पहले फील्डिंग करने के बाद नरम पिच का फायदा उठाएंगे। हेनरी ने उन्हें निराश नहीं किया और 15.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 39 रन देकर 6 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले छठें गेंदबाज बने हेनरी

मैट हेनरी (328) न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले छठें गेंदबाज भी बन गए हैं। NZ vs ZIM बुलावायो टेस्ट से पहले वो आठवें पायदान पर थे। मगर उन्होंने मिचेल सैंटनर (324) और काइल मिल्स (327) को अब पछाड़ दिया है। न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउथी के नाम दर्ज है। साउथी ने कीवी टीम की तरफ से 2008 से 2024 के बीच कुल 394 मुकाबलों में हिस्सा लिया। इस बीच 485 पारियों में 29.57 की औसत से 776 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

WCL 2025 में भारत-पाक मुकाबला रद्द, अब एशिया कप पर मंडराए संकट के बादल

कई नियमित खिलाडिय़ों के बिना खेल रहा है न्यूजीलैंड

ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज में जीता दूसरा मुकाबला

न्यूजीलैंड NZ vs ZIM सीरीज के जरिए इस साल का पहला टेस्ट खेल रहा है। इसमें लैथम कंधे की चोट से उबर रहे हैं और ग्लेन फिलिप्स को यू.एस. में मेजर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान ग्रोइन स्ट्रेन के कारण सीरीज से बाहर कर दिया गया है। केन विलियमसन सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे, और तेज गेंदबाज काइल जैमीसन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए घर पर समय बिता रहे थे। लैथम की अनुपस्थिति में सैंटनर ब्लैक कैप्स के 32वें टेस्ट कप्तान बने। उन्होंने पिछले हफ्ते हरारे में ट्राई सीरीज खिताब जीतने के लिए न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया, जिसमें सफेद गेंद प्रारूप में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

Share this…