IND vs WI : दिल्ली टेस्ट में भारत की मजबूत, वेस्टइंडीज 378 रन पीछे, जडेजा को 3 विकेट, गिल की सेंचुरी

198
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs WI दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज पर दबदबा कायम रखते हुए मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली है। टीम इंडिया पहली पारी में 518 रन बनाकर 378 रन की विशाल बढ़त हासिल कर चुकी है। वहीं दिन का खेल खत्म होते-होते भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम के 4 विकेट गिरा दिए। स्टंप्स तक वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 रहा।

कैरेबियाई टीम की ओर से शाई होप 31 और टेविन इमलाक 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। उन्होंने कप्तान रोस्टन चेज़ (0), तेगनारायण चंद्रपॉल (34) और जॉन कैंपबेल (10) को पवेलियन भेजा। वहीं, कुलदीप यादव ने एलिक एथनाज (41) को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।

MGD RUN 3.0 कल, तीन कैटेगरी में होगा आयोजन

भारत ने पहली पारी में बनाए 518 रन, गिल ने ठोकी सेंचुरी

इससे पहले IND vs WI सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 318/4 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। दूसरे दिन के दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल रनआउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने शानदार 175 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 129 रन पर नाबाद रहे और अपने करियर की 10वीं सेंचुरी पूरी की।

Virat Kohli आज तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड !!

भारत की बल्लेबाजी में साई सुदर्शन ने 87, ध्रुव जुरेल ने 44 और नीतीश रेड्डी ने 43 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए, जबकि कप्तान रोस्टन चेज को एक सफलता मिली।

Rohit Sharma ने जमकर बहाया पसीना, छक्कों की बरसात में करवाया अपना ही नुकसान

तीसरे दिन पहले सत्र का खेल अहम

दूसरे IND vs WI टेस्ट के दो दिन के खेल के बाद भारत मैच में पूरी तरह हावी है। तीसरे दिन टीम इंडिया की नजर वेस्टइंडीज को जल्द समेटकर फॉलोऑन देने या फिर बड़ी बढ़त के साथ मैच खत्म करने पर होगी। जडेजा और कुलदीप की जोड़ी से फिर उम्मीदें रहेंगी कि वे मेहमान बल्लेबाजी क्रम को और दबाव में लाएं।

ICC Women’s WC: न्यूजीलैंड ने जीत के साथ अंकतालिका में खोला खाता, बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान

IND vs WI : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जोन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।

Share this…