डरबन। IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा मुकाबला भारत ने जीत लिया। इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से रनों की जमकर बारिश हुई। भारत और साउथ अफ्रीका ने कुल मिलाकर 427 रन बनाए। सेंचुरियन के मैदान पर 22 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा डालीं। पैरों के पास से लेग साइड में फ्लिक, स्लॉग स्वीप और सामने की तरफ बेमिसाल शॉट्स। तिलक की बैटिंग में वो बात नजर आई, जो कई सालों पहले युवराज सिंह में दिखाई देती थी। तिलक ने अपनी शतकीय पारी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर कर डाला है।
The second youngest player to score a men’s T20I century for India 😲
More from Tilak Varma’s big day 👇#SAvINDhttps://t.co/A3jxfQQ3nF
— ICC (@ICC) November 14, 2024
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे लिक ने मचाया कोहराम
IND vs SA इस मुकाबले में संजू सैमसन के जीरो पर पवेलियन लौटने के बाद तिलक वर्मा को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन मिला। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने हाथ आए मौके को दोनों हाथों से लपका। भारतीय युवा बल्लेबाज शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिया और उन्होंने खुलकर अपने शॉट्स लगाए। तिलक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी पूरी होने के बाद तिलक ने अपना विकराल रूप धारण किया और मेजबान टीम के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ कर डाला।
A batting blitz from Tilak Varma and calm with the ball late helps India to a 2-1 T20I series lead in South Africa 👏#SAvIND 📝 https://t.co/KLYhwN5ljl pic.twitter.com/CPrZQ9cY3j
— ICC (@ICC) November 13, 2024
सेंचुरी जमाने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज
तिलक ने अगली 18 गेंदों पर पचास रन ठोकते हुए टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक महज 51 गेंदों पर पूरा कर दिया। 191 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए तिलक ने 56 गेंदों में 107 रन की नाबाद पारी खेली। IND vs SA इस मैच में शतकीय पारी के दौरान तिलक ने 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जमाए। तिलक भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सेंचुरी जमाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 22 साल 5 दिन की उम्र में शतक ठोका है। तिलक से आगे इस लिस्ट में सिर्फ यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 21 साल 279 दिन की उम्र में नेपाल के खिलाफ शतक जमाया था।
Hockey : एशियाई हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने कोरिया को दी मात
द. अफ्रीका के यानसन ने भी अर्धशतकीय पारी में बनाए कई रिकॉर्ड
भारत की ओर से जहां तिलक वर्मा ने शानदार तूफानी शतक जड़ा तो वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाज मार्को यानसन ने महज 17 गेंदों पर 54 रन ठोक डाले। IND vs SA इस मैच में यानसन ने 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 54 रन बनाए और टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। मार्को यानसन ने भारत के खिलाफ महज 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इस तरह वह टीम इंडिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे तेज पचासा जडऩे वाले बल्लेबाज बन गए। यानसन ने ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन का एक साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
Mo. Shami का दिखेगा जलवा, आज करेंगे मैदान में वापसी; विकेट चटखाने को बेताब
IND vs SA सबसे तेज अर्धशतक जडऩे वाले बल्लेबाज
16 गेंदें: मार्को यानसन (साउथ अफ्रीका), सेंचुरियन 2024
19 गेंदें: कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), हैदराबाद 2023
20 गेंदें: दशुन शनाका (श्रीलंका), पुणे 2023
20 गेंदें: जॉनसन चार्ल्स (वेस्टइंडीज), लॉडरहिल 2016
IND vs SA: आज भारत के पास सीरीज फतह का आखिरी मौका, पूरी तरह बदल जाएगी प्लेइंग XI
यानसन सबसे तेज अर्धशतक जडऩे वाले अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज
यही नहीं, मार्को यानसन IND vs SA मैच में इस अर्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका की ओर से टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज पचासा जडऩे वाले बल्लेबाज भी बन गए। यानसन ने एक झटके में क्विंटन डि कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स का रिकॉर्ड चकनाचूर किया। इससे पहले क्विंटन डी कॉक ने 16 गेंदों पर जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 19 गेंदों पर ये कमाल किया था।
IND vs AUS: पहले टेस्ट में रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग?, सामने आए ये तीन नाम
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज अर्धशतक जडऩे वाले गेंदबाज
15 गेंद: क्विंटन डी कॉक बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन 2023
16 गेंद: मार्को यानसन बनाम भारत, सेंचुरियन 2024
17 गेंद: क्विंटन डी कॉक बनाम इंग्लैंड, डरबन 2020
19 गेंद: ट्रिस्टन स्टब्स बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्टल 2022