गुवाहाटी। IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने खेल के दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए थे और पहली पारी के आधार पर वो मेहमान टीम से अभी 480 रन पीछे है। भारत को इस मैच में फॉलोऑन से बचने के लिए 290 रन की जरूरत है और भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी है। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों को पहले 489 रन बनाने होंगे और फिर कोशिश करनी होगी कि टीम को अच्छी लीड भी मिल जाए जो आसान तो कतई नहीं दिखता है। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों के पास क्षमता है और सबको अच्छी पारी खेलनी ही होगी। भारत इस टेस्ट सीरीज को तभी बराबर करवा सकता है जब वो दूसरा टेस्ट जीत ले, लेकिन साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर टीम इंडिया की परेशानी को बढ़ा दिया है। यहां से भारत के लिए जीत का रास्ता आसान नहीं दिखता। भारत अगर इस टेस्ट को ड्रॉ करा ले तो वहीं बहुत बड़ी बात होगी।
Indian openers saw out a tricky period of play after South Africa mounted a massive total in Guwahati 👏#WTC27 | 📝 #INDvSA: https://t.co/5B1PcNj4kk pic.twitter.com/QofdTfcAYa
— ICC (@ICC) November 23, 2025
द. अफ्रीका ड्राइविंग सीट पर, अब भारतीय बैटर्स पर दारोमदार
IND vs SA इस मैच में फिलहाल साउथ अफ्रीका ड्राइविंग सीट पर है, लेकिन भारत के पास मौका है। भारतीय बल्लेबाजों पर अब सबकुछ निर्भर करता है कि वो टीम के लिए क्या कुछ कर पाते हैं। भारत के लिए खेल के तीसरे दिन का पहला सत्र काफी अहम होने वाला है क्योंकि नई गेंद के साथ भारतीय बल्लेबाजों के लिए यानसेन और वियान मुल्डर को फेस करना आसान नहीं होगा। भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल अगर तीसरे दिन बड़ा स्कोर करते हैं और भारत अगर 300 से 350 रन बना लेता है तो टीम के लिए काफी अच्छा होगा। वैसे साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी अच्छी है।
Senuran Muthusamy’s masterful ton put South Africa in the ascendancy against India 💪#WTC27 | #INDvSA 📝: https://t.co/5B1PcNj4kk pic.twitter.com/WXV2WVsGH8
— ICC (@ICC) November 23, 2025
तीन दिन के खेल में भारत को करना होगा चमत्कार
मैच में तीन दिन का खेल शेष है और भारत को अब 489 रन पहली पारी में बनाने हैं और उसके बाद साउथ अफ्रीका खेलेगी। यानी IND vs SA मैच में सिर्फ 3 दिन बचे हैं। ऐसे में 489 रन बनाकर फिर से साउथ अफ्रीका का बैटिंग करना और चौथी पारी में फिर भारत का बैटिंग करना और जीत हासिल करना ये आसान नहीं दिखता है। यानी इस मैच में भारत फंस चुका है। भारत को अब यह टेस्ट जीतना है तो बड़ा कमाल करना होगा। साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहली पारी में मुथुसामी की 109 रन की शतकीय पारी साथ ही मार्को यानसेन की तेज 93 रन की पारी के दम पर 489 रन बनाए थे। भारत के लिए पहली पारी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे जबकि सिराज, बुमराह और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली थी।
Asia Cup Rising Stars के फाइनल में सुपर ओवर का रोमांच, करीबी मुकाबले में जीता पाकिस्तान
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दी टीम को अटपटी सलाह
ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को IND vs SA यह टेस्ट जीतने के लिए अटपटी सलाह दी है। उनका कहना है कि भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए तेजी से रन बनाने चाहिए, वहीं अगर जरूरत पड़ी तो साउथ अफ्रीका की पहली पारी से कम स्कोर पर उन्हें पारी घोषित कर देनी चाहिए ताकि वह दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को जल्दी ढेर कर टारगेट हासिल कर सके। बता दें, भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 4 बार दूसरी पारी ममें विपक्षी टीम के स्कोर से कम पर पारी घोषित की है, जिसमें एक भी बार टीम इंडिया को जीत नहीं मिली है। भारत एक मैच हारा है, वहीं 3 ड्रॉ रहे हैं।
