IND vs ENG : पहले टेस्ट की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया, नेट प्रैक्टिस में बुमराह भी शामिल

541
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुय कर दी हैं। कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम शनिवार को इंग्लैंड पहुंच थी। इसके तुरंत बाद आज टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर दिखाई दिए। BCCI ने टीम के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कोच गौतम गंभीर टीम की रणनीति बनाते दिख रहे हैं।

दरअसल, IND vs ENG ये टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया विदेशी धरती पर ये पहली टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस लिहाज ये कप्तान शुभमन गिल के लिए भी ये परीक्षा की घड़ी है।

IOA : राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी हासिल करने में जुटा भारत, आईओए की टीम लंदन में

WTC के नए चक्र की करेगी शुरुआत

IND vs ENG सीरीज के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र की शुरुआत भी होने जा रही है। भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी की अपनी पहली सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरेगी। ऋषभ पंत इस सीरीज में उपकप्तान की भूमिका में होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा।

BCCI ने शेयर किया प्रैक्टिस सेशन का वीडियो

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया है। कप्तान गिल सहित टीम के सभी खिलाड़ी वॉर्म अप और फिर फील्डिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेलने का भी आनंद लिया। वहीं कोच गौतम गंभीर इस वीडियो में सपोर्टिंग स्टॉफ और खिलाड़ियों से बात करते दिखाई दे रहे हैं। अहम बात ये है कि वीडियो में जसप्रीत बुमराह भी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। भारत को IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले 13 से 16 जून तक बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में इंट्रा स्क्वाड मैच खेलना है।

Share this…