लंदन। IND vs ENG: जो रूट के लिए तीसरे टेस्ट के पहले दिन के बाद रात काटना काफी मुश्किल रहा होगा। दरअसल, वह लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 99 रन पर नाबाद रहे। उनके दिमाग में यही चल रहा होगा कि काश वह दिन का खेल खत्म होने तक एक और रन बना लेते तो वह चैन की नींद सो लेते, मगर अब इस एक रन ने उनका चैन छीन लिया है। जो रूट के टेस्ट करियर में यह पहला मौका है जब वह दिन का खेल खत्म होने पर 99 रन बनाकर नाबाद रहे हो, वहीं लॉर्ड्स के मैदान पर घटी यह मात्र दूसरी घटना है। वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले 17 बार ऐसा हो चुका है जब खिलाड़ी 99 के स्कोर पर दिन के अंत तक नाबाद रहे हो।
England talisman Joe Root closes Day 1 at Lord’s on the brink of a monumental ton 👏#WTC27 #ENGvINDhttps://t.co/3DF2QTtSz2
— ICC (@ICC) July 10, 2025
लॉर्ड्स में इससे पहले 1988 में हुआ ऐसा इत्तेफाक
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह मात्र दूसरी घटना है जब दिन के अंत में कोई खिलाड़ी नाबाद 99 रन बनाकर लौटा हो। पहली बार ऐसा एलन लैम्ब के साथ 1988 में हुआ था जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में नाबाद 99 रन बनाकर लौटे थे। वहीं जो रूट ने 37 साल बाद इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी। जो रूट के टेस्ट करियर में यह मात्र दूसरी घटना है जब उन्होंने 90 प्लस के स्कोर के साथ दिन का अंत किया हो। IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट में नाबाद 99 रन बनाने से पहले उन्होंने 2014 में एक बार नाबाद 92 रन बनाकर दिन का अंत किया था। वह टेस्ट मैच भी भारत के खिलाफ था। ओवल टेस्ट के दूसरे दिन के अंत तक रूट 92 रन पर नाबाद थे। तीसरे दिन उन्होंने शतक पूरा कर 149 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
हालांकि 99 के फेर में फंसे सभी बल्लेबाजों ने पूरे किए शतक
99 के स्कोर पर दिन का अंत करने वाले जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले खिलाड़ी नहीं है। इससे पहले 17 बार ऐसी घटना घट चुकी है। हालांकि जो रूट के लिए अच्छी खबर यह है कि इन 17 में से एक भी बार बल्लेबाज शतक से नहीं चूका। मतलब यह है कि जब-जब कोई खिलाड़ी दिन के अंत में नाबदा 99 रन बनाकर पवेलियन लौटा है उसने अगले दिन आकर अपना शतक पूरा किया है। उम्मीद है कि IND vs ENG तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रूट इस रिकॉर्ड को बरकरार रखेंगे।