कोलकाता। IND vs ENG टी20 सीरीज कल यानि 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इंग्लैंड टीम ने ईडन गार्डन्स में होने वाले इस पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जबकि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान मैच से ठीक पहले होगा। इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के हाथों में होगी। जबकि एकादश में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को जगह दी गई है। विकेटकीपर फिल सॉल्ट और बेन डकेट बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।
Firepower with bat and ball 💥
Brendon McCullum has named the first white-ball team of his reign for tomorrow’s opening IT20 v India 💪 pic.twitter.com/DSFdaWVPrB
— England Cricket (@englandcricket) January 21, 2025
IND vs ENG सीरीज के इस पहले मैच के लिए टीम में जोफ्रा आर्चर सहित 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। करीब एक साल बाद गस एटकिंसन की टीम में वापसी हुई है। दिसंबर 2023 में उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी टी-20 मैच खेला था। 3 टी20 में, एटकिंसन ने 9.50 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर ने भारत में आखिरी बार 20 मार्च 2021 को टी-20 खेला था। टीम में मार्क वुड और जैमी ओवरटन का नाम भी है।
Virat Kohli भी खेलेंगे रणजी, रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम का बनेंगे हिस्सा
इंग्लैंड ने माना दौरा मुश्किल होगा
इंग्लैंड के रेड बॉल कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के लिए बतौर व्हाइट बॉल कोच यह पहली सीरीज होगी। पहले टी-20 से पहले मैक्कुलम ने रिपोर्टर्स से कहा, मैं जानता हूं कि यह दौरा मुश्किल होने वाला है, क्योंकि हमारा सामना भारत की मजबूत टीम से हो रहा है। यह शानदार और रोमांचक सीरीज होगी।
🤝 “I’ve been looking forwards to working with Baz for a long time”
🇮🇳 “Playing in India is always a treat for any cricketer”
😃 “I’ve been practicing my smiling in the mirror!”
Watch the full interview with @josbuttler ahead of our opening T20I match in Kolkata tomorrow 👇 pic.twitter.com/EVTCeFeyNi
— England Cricket (@englandcricket) January 21, 2025
18 जनवरी को भारत पहुंची थी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड टीम इस IND vs ENG T20 सीरीज के लिए 18 जनवरी को भारत पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को ट्रेनिंग स्टार्ट की। साउथ अफ्रीका में प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ टी-20 लीग खेल रहे लियम लिविंगस्टन सबसे पहले भारत आए थे। दुबई में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद टीम के बाकी सदस्य भारत आए थे।
IPL 2025 : ऋषभ पंत होंगे लखनऊ के नए कप्तान, अगले सीजन में संभालेंगे कमान
IND vs ENG : पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।