IND vs AUS : क्रीज पर डटे पंत-जडेजा, चाय तक भारत 107/4

0
292
IND vs AUS
Advertisement

सिडनी। IND vs ASU सीरीज के आखिरी मुकाबले के पांचवे दिन का खेल जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे सत्र की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे। क्रीज पर ऋषभ पंत 32 रन बनाकर और रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर टिके हुए हैं। दूसरे सत्र में भारत का एक विकेट गिरा विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन के दूसरे सत्र में 25 ओवर्स के खेल में भारत ने 50 रन बनाए।

IND vs ASU मैच में भारत ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की है। अभी तक 50 ओवर्स का खेल हो चुका है लेकिन रन सिर्फ 107 ही खाते में जुड़े हैं। हालांकि पंत और जडेजा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को आगे कोई मौका नहीं दिया। दोनो के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले टीम इंडिया के 4 विकेट सस्ते में गिर गए। विराट कोहली 17 रन, शुभमन गिल 20 रन, यशस्वी जायसवाल 10 रन और केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड ने 2 विकेट झटके। नाथन लायन और मिचेल स्टार्क को एक-एक विकेट मिले।

Sports 2025 : खेलों में भारत, नया साल, नई उम्मीदें

भारत सिडनी में 47 साल से नहीं जीता है। टीम इंडिया को पिछले 13 सालों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। पिछली बार उसे यहां 2012 में हार झेलनी पड़ी थी। उस हार के बाद से टीम ने यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं। तीनों मुकाबले ड्रॉ रहे थे। यहां भारत केवल एक टेस्ट जीत सका है। यहां टीम को आखिरी जीत 1978 में मिली थी।

Test Team Of the Year : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी टीम, बुमराह को बनाया कप्तान

भारत की खराब शुरुआत, टॉप ऑर्डर ढहा

IND vs AUS सीरीज में भारत का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फेल साबित हुआ। सिडनी टेस्ट के पहले दिन लंच तक ही भारत के 3 विकेट गिर चुके थे और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 57 रन जुड़े थे। टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। क्रीज पर विराट कोहली 12 रन बनाकर नाबाद थे। लंच से ठीक पहली वाली गेंद पर नाथन लियोन ने शुभमन गिल को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके। गिल ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। वहीं, यशस्वी 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड और राहुल चार रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।

भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। IND vs AUS सीरीज में यह दूसरा मुकाबला है, जिसमें टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। पर्थ टेस्ट में भी कप्तानी बुमराह ने की थी। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी।

IND vs AUS : सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे रोहित! गिल की वापसी संभव

रोहित को रेस्ट, गिल-प्रसिद्ध की वापसी

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है। रोहित की जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप चोटिल होने के कारण इस आखिरी IND vs AUS टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं। रोहित इस सीरीज में बल्ले से बुरी तरह फेल रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई थीं कि रोहित आखिरी मैच नहीं खेलेंगे। फिलहाल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है।

इंडिया ने टॉस जीता, पहले बैटिंग चुनी, बुमराह कप्तान

मैच से पहले टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने कहा, ’हमारे कप्तान ने इस मैच में आराम करने का फैसला लिया है। इससे पता चलता है कि इस टीम में बहुत एकता है। इसमें कोई स्वार्थ नहीं है, जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करने की कोशिश करेंगे। लोग कहते हैं कि हमारी टीम एक पेज पर नहीं है, लेकिन रोहित ने दिखाया कि उन्होंने टीम में अपनी जगह कुर्बान की।’

दरअसल, रोहित इस समय वाकई खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। सिडनी टेस्ट की प्लेइंग-11 में शुभमन की वापसी के लिए एकमात्र जगह रोहित की जगह थी। ऐसे में रोहित ने खुद को इस IND vs AUS टेस्ट से बाहर कर लिया। उन्होंने टीम को तवज्जो दी। रोहित पिछली 15 टेस्ट पारियों में 164 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।

National Sports Awards 2024 : मनु भाकर, गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को खेल रत्न

हर हाल में चाहिए टीम इंडिया को जीत

IND vs AUS सीरीज का ये आखिरी टेस्ट है। इस मैच में भारत के लिए करो या मरो की सी स्थिति है। अगर भारत को WTC Final में जगह बनानी है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीद जिंदा रहेंगी। लेकिन अगर टीम इंडिया ये टेस्ट भी हार गई तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

SL vs NZ : तीसरा टी20 श्रीलंका ने 7 रन से जीता, सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम

सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमें

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।